Robin Uthappa: आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन की शुरुआत से पहले एक खिलाड़ी की लीग में वापसी होने जा रही है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रॉबिन उथप्पा हैं. आपको बता दें कि उथप्पा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उथप्पा ने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बल्कि आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है. लेकिन अब वह एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि वह कहां खेलते नजर आएंगे
Robin Uthappa करने वाले हैं वापसी
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 का दूसरा सीजन 8 मार्च से शुरू हो रहा है. इस लीग का फाइनल मैच 19 मार्च को खेला जाना है. लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन श्रीलंका में किया जाना है. यह टूर्नामेंट 7 टीमों के बीच खेला जाएगा. इनमे पंजाब रॉयल, एनवाई सुपरस्टार स्ट्राइकर्स, कैंडी सैम्प आर्मी, दुबई जायंट्स, राजस्थान किंग्स, दिल्ली डेविल और कोलंबो लायंस शामिल हैं. मालूम हो कि इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसके चलते टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)भी खेलते नजर आएंगे.
राजस्थान की कप्तानी करेंगे उथप्पा
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को राजस्थान किंग्स टीम ने अपना कप्तान चुना है. राजस्थान की टीम में उथप्पा के अलावा श्रीसंत और पवन नेगी को शामिल किया गया है. आपको बता दें कि उथप्पा ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कुछ समय बाद उन्होंने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया. अगर उनके करियर की बात करें तो वह साल 2007 में टी20 चैंपियन टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 46 वनडे मैच खेले हैं.
इन मैचों में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)ने 25.94 की औसत से 934 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन रहा है, जबकि 13 टी20I मैचों में उन्होंने 118 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में पूर्व खिलाड़ी के नाम 205 मैचों में 130 की स्ट्राइक रेट से 4952 रन हैं. उथप्पा ने आईपीएल में 27 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन रहा है.
राजस्थान किंग्स टीम
रॉबिन उथप्पा (कप्तान), लेंडल सिमंस, इमरान ताहिर, एंजेलो परेरा, श्रीसंत, एशले नर्स, हैमिल्टन मसाकाद्जा, चतुरंगा डी सिल्वा, परविंदर अवाना, पीटर ट्रेगो, पवन नेगी, हामिद हसन, बिपुल शर्मा, राजेश बिश्नोई
ये भी पढ़ें : VIDEO: नीता अंबानी के बेटी की प्री वेडिंग में हुई एमएस धोनी रॉयल एंट्री, लुक देख फैंस भी हुए उनके कायल