भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) 15 अप्रैल, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. जिसके चलते उन्हें धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी20 विजेता भारती टीम का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ था.
लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें टीम इंडिया में मौके नहीं मिल रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को अलविदा कह दिया था. वहीं आईपीएल के बाद उथप्पा अब इस लीग में चौके छक्के लगाते हुए नजर आएगे.
Robin Uthappa इस IPL के बाद इस T20 लगी में मचाएंगे तहलका
37 साल के रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) आईपीएल के बाद सऊदी अरब अमीरात (UAE) की इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) में अगले साल जनवरी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. उन्हें दिल्ली कैप्टिल्स की फ्रेंचाइजी ने सीधा साइन कर लिया है. जसकी वजह से वह दुबई कैप्टिल्स (Dubai Capitals) की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे.
उथप्पा ने आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए काफी रन बनाए है. उन्होंने कई मौको पर टीम को मैच जीताकर भी दिया है. ऐसे में सऊदी अरब अमीरात (UAE) की इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) में रॉबिन उथप्पा को चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए देखा जा सकता है.
इंटरनेशनल टी20 लीग खेलने पर उथप्पा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
उथप्पा भारतीय घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में एक सक्रिय खिलाड़ी के रूप में भी विदेशी टी20 लीग में खेलना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई के नियमों ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
जिसके बाद उथप्पाह भविष्य में द हंड्रेड, कैरेबियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग जैसे अन्य टूर्नामेंटों में भाग लेते हुए दिखाई दे सकते हैं. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) दुबई कैप्टिल्स में चुने जाने के ESPNcricinfo पर बातचीत करते हुए कहा,
''अब जब मैं संन्यास ले चुका हूं तो यह मुझे मौका देता है. मैं खुद को खेल का छात्र मानता हूं. इसलिए जब मैं दुनिया की अलग-अलग परिस्थितियों में जाऊंगा और खेलूंगा तो मैं केवल अपने ज्ञान और अनुभव और खेल के बारे में जानकारी को समृद्ध करूंगा. कल अगर मैं कोच बनना चाहता हूं, तो जब मैं लड़कों के साथ बातचीत कर रहा होता हूं तो मुझे किसी तरह का स्टैंड लेना चाहिए. मेरा मानना है कि ये सभी अनुभव उसमें मूल्य जोड़ेंगे.''