पाकिस्तानी पत्रकार ने दिखाना चाहा IPL को नीचा, तो रॉबिन उथप्पा के एक ट्वीट ने ही कर दी बोलती बंद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पाकिस्तानी पत्रकार ने दिखाना चाहा IPL को नीचा, तो रॉबिन उथप्पा के एक ट्वीट ने ही कर दी बोलती बंद

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) वैसे तो मैदान पर छक्के- चौके लगाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मैदान के बाहर उथप्पा के एक ट्वीट ने पाकिस्तानी पत्रकार के छक्के छुड़ा दिए हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे मशहूर T20 लीग है. जिसकी तुलना अन्य लीगों से की जाती है. जैसा कि पाकिस्तान में खेली जानी PSL टी20-लीग, जिसकी तुलना हमेशा IPL से की जाती है. जिसको उचित नहीं ठहराया जा सकता. बता दें कि, पाकिस्तान के जियो न्यूज उर्दू में पत्रकार आरफा फिरोज ज़के ने PSL की जमकर बढ़ाई की, जो रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को पसंद नहीं आईं.

पाकिस्तानी पत्रकार ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर PSL और IPL सुर्खियों का विषय बना रहा है. हर कोई ये जानने में दिलचस्पी रखा है कि कौन सी लीग ज्यादा बेहतर है. जैसा कि सब जानते है. IPL को दुनियां में सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है. जिसकी तुलना करना अपने आप से ही बेईमानी होगी. आईपीएल को को सबसे पैसे वाली लीग कहा जाता है. जिसके सामने पीएसएल कही नहीं ठहरती है. पाकिस्तानी पत्रकार  को इस बात बखूबी इल्म होना चाहिए.पाकिस्तानी पत्रकार ट्विट में लिखा कि

"आईपीएल के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है. पीएसएल की शुरुआत 2016 में हुई है जबकि आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था. हालांकि कोई इस बात से इनकार नहीं करेगा कि पीएसएल ने दुनियाभर में आईपीएल की तुलना में तेजी से शोहरत हासिल की है. खासतौर से उस युग में जहां पर दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टी20 लीग जारी की हुई है, वहीं पर आईपीएल का आगाज तब हुआ था जब मार्केट में कोई दूसरा कॉम्पिटिटर नहीं था.

Robin Uthappa ने पत्रकार को दिया करारा जबाव

Robin Uthappa

रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) इस साल आईपीएल में अपनी पुरानी टीम CSK के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. फ्रैंचाइंजी ने उन पर विश्वास जताते हुए 2 करोड़ रुपये में वापस खरीद कर टीम के साथ जोड़ा है. उथप्पा ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने सूरत में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं आपीएल शुरू होने से पहले उन्होने पाकिस्ताी पत्रकार को मुंह तोड़ जबाव दिया है. पत्रकार का ट्वीट रॉबिन उथप्पा को पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर 4 शब्दों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके जवाब में उथप्पा ने लिखा कि,

"आप जिस मार्केट की बात कर रहे हैं उसे आईपीएल ने ही बनाया है"

ipl csk PSL robin uthappa