"एशिया कप से बाहर होने में इनका अपना हाथ रहा है", भारत के खत्म सफर पर फूटा रॉबिन उथप्पा का गुस्सा, रोहित-द्रविड़ पर कसा तंज
Published - 08 Sep 2022, 05:07 AM

सुपर-4 राउंड में भारत को मिली बैक टू बैक हार के बाद टीम एशिया कप 2022 से बाहर होने की कगार पर है। भारत की इस हार से भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लगा। इसी बीच टीम के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने टीम के बल्लेबाजी क्रम पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही वह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को सातवें नंबर पर खिलाने से खास नाखुश थे। आइए जानते हैं कि टीम के बल्लेबाजी क्रम और दीपक हुड्डा को लेकर रॉबिन का क्या कहना है....
Robin Uthappa दीपक हुड्डा के बल्लेबाजी क्रम से आए निराश नजर
दीपक हुड्डा को रोहित शर्मा ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। जोकि टीम के लिए बिल्कुल भी कारगर साबित नहीं हुआ। ऐसे में सातवें नंबर पर दीपक हुड्डा के खिलाए जाने से विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) नाखुश नजर आए। क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान उथप्पा ने कहा,
“आपको खिलाड़ियों को उनकी निश्चित पोजीशन पर खिलाना होगा। भारत ने पिछले मुकाबलों में खिलाड़ियों को उनके तय क्रम पर नहीं खिलाया। दीपक हुडा कोई फिनिशर नहीं हैं। न तो वह पहले कभी टीम इंडिया के लिए फिनिशर रहे और न ही IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने फिनिशिंग का काम किया। आपने दीपक को एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में छठे और सातवें नंबर पर भेज दिया। ऐसा करके आपने खिलाड़ी पर दबाव बना दिया। वह एक हाई क्वालिटी प्लेयर हैं, जो किसी विशेष क्रम पर खेलने के अनुकूल हैं, उन्हें वहीं खिलाया जाना चाहिए।”
Robin Uthappa ने भारत को मिली हार पर की ऐसी टिप्पणी
रॉबिन (Robin Uthappa) ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय टीम अपनी ही वजह से मुकाबले हारी है। टीम की गलतियों की वजह से ही उसको एशिया कप से बाहर होना पड़ा। उन्होंने कहा,
“हम कुछ ऐसा ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं जो टूटा ही नहीं है। हमने खुद को इससे (एशिया कप) बाहर निकाल लिया है। जितना आप कहते हैं कि आप एक निश्चित ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं उसके पीछे एक रहस्य है और वो है विकेट, खासकर जब आप पहले बल्लेबाजी करते हैं. अगर आपके पास पारी के आखिर में विकेट नहीं हैं, तो आप हमेशा दबाव में रहने वाले हैं।”
गौरतलब दीपक हुड्डा तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टीसे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए टी20 क्रिकेट में शतक भी जड़ा है। कई मौकों पर वह बतौर सलामी बल्लेबाज भी खेल चुके हैं। इन क्रम पर उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में हुड्डा को निचले क्रम में खेलने के लिए भेजना निस्संदेह कप्तान का गलत फैसला था।
Tagged:
indian cricket team Asia Cup 2022 Rohit Sharma india cricket team Rahul Dravid robin uthappaऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर