"जिन भूतिया ख्यालों से निपट रहे होंगे विराट कोहली, आप उस बारे में सोच भी नहीं पाएंगे"

author-image
Rahil Sayed
New Update
Virat Kohli,

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2007 में टीम इंडिया के साथ T20 वर्ल्ड कप जीता था. उथप्पा के पास T20 क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. वह आईपीएल के पहले सीज़न से ही किसी ना किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं. हालांकि रॉबिन का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. ऐसे में इस दिग्गज खिलाड़ी (Robin Uthappa) ने एथलीट्स के करियर में आने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Robin Uthappa ने खिलाड़ियों के करियर में आने वाली दिक्कतों पर दी प्रतिक्रिया

Robin Uthappa

भारतीय अनुभवी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा है कि खिलाड़ियों को उन चीज़ों के बारे में बात करनी चाहिए जिससे वह परेशान हैं. उनका मानना है कि एथलीट्स को एक ऐसा इंसान ढूंढ़ना चाहिए जिससे वह कम्फर्टेबल होकर आराम से बात कर सकें. उथप्पा के मुक्तबिक कोई ऐसा इंसान होना चाहिए जो खिलाड़ियों से पूछे की वे ठीक भी हैं या नहीं? रोबिन उथप्पा ने माइंड ओवर पॉडकास्ट पर कहा कि,

"अगर आपको लगता है कि कोई किसी परेशानी से गुज़र रहा है , तो आप उनसे पूछें 'अरे, आप कैसे हैं? क्या आप कुछ बात करना चाहते हैं?' एक इंसान के रूप में इतनी सहानुभूति रखने के लिए क्या ये ज़्यादा है कि 'क्या सब कुछ ठीक है?"

इसके बाद उथप्पा ने शतक बनाने से बार-बार चूक रहे और अपनी फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के बारे में कहा कि,

"उनके दिमाग में जिस तरह के विचार चल रहे होंगे, जिन भूतिया जैसे खतरनाक ख्यालों से वह निपट रहे होंगे, वह अपार होगा."

आईपीएल 2022 में भी चेन्नई के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे उथप्पा

Robin Uthappa

आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रूपये के बेस प्राइस में खरीदकर एक बार फिर अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में वह आगामी आईपीएल सीज़न में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.

विकेटकीपर बल्लेबाज़ रोबिन उथप्पा के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है. इस भारतीय क्रिकेटर ने आईपीएल में अब तक कुल 193 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 130.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबज़ी करते हुए 4722 रन बनाए हैं. साथ ही उथप्पा के नाम आईपीएल में 25 अर्धशतक भी हैं. वहीं उथप्पा का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन 87 रन है.

चेन्नई से पहले रोबिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और पुणे वारियर्स इंडिया का प्रतिनिधित्व आईपीएल में कर चुके हैं. बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उथप्पा ने 46 वनडे और 13 T20I मुकाबले भी खेले हैं. जिसमें उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा.

Virat Kohli ipl robin uthappa IPL 2022 IPL Mega Auction 2022