"मैं वही इंसान हूं, कुछ नहीं बदला है", रॉबिन उथप्पा ने शेयर किया MS Dhoni से जुड़ा दिल छू लेने वाला किस्सा
Published - 28 Jul 2022, 01:46 PM

भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुआ एक इमोशनल किस्सा शेयर किया है। एमएस धोनी विश्व क्रिकेट में सबसे सम्मानित क्रिकेटरों में से एक हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बावजूद, धोनी दुनिया भर में महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श बने हुए हैं। हाल ही में वरिष्ठ भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने एक घटना को याद किया जहां धोनी ने अपना विनम्र पक्ष दिखा और रॉबिन का दिल जीत लिया है।
Robin Uthappa ने माही के साथ का किस्सा किया शेयर
ये घटना तब की है जब रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) राजस्थान रॉयल्स के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे, जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) थे। उथप्पा ने बताया कि जब वे 13 सालों के बाद एमएस धोनी से मिल रहे थे तो ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी पूर्व कप्तान को 'माही भाई' या 'माही सर' कह कर बुला रहे थे। जिसके बाद बल्लेबाज संकोच में पड़ गया कि वो क्या कह कर बुलाए। उस समय धोनी ने अपनी विनम्रता का परिचय देते हुए कहा था कुछ नहीं बदला है तुम मुझे माही बुलाओ। उथप्पा ने कहा,
"जब मुझे सीएसके के लिए चुना गया तो मैं 13-14 साल बाद माही के साथ खेल रहा था। जब मैं टीम में गया तो हर कोई उन्हें माही भाई या माही सर कहकर बुला रहा था। मैं थोड़ा भ्रमित हो गया। एक दिन, मैं उनके पास गया और पूछा कि क्या मैं उन्हें माही या माही भाई कहूं। उन्होंने मुझसे कहा कि चीजों को जटिल मत करो और मुझे जो चाहो बुलाओ। उसने मुझे बताया कि वह वही व्यक्ति है और कुछ भी नहीं बदला है। टीम में मैं अकेला व्यक्ति था जो उन्हें माही कह रहा था"
"हमारा रिश्ता मैदान के बाहर भी है" - Robin Uthappa
आपको बता दें कि रॉबिन (Robin Uthappa) साल 2007 में भारत की टी20 विश्वकप विजेता टीम के भी हिस्सा थे, जहां से धोनी के सुनहरे कप्तानी करियर की शुरुआत हुई थी। बल्लेबाज का कहना है कि वे महेंद्र सिंह धोनी के साथ मैदान के बाहर भी एक अच्छा रिश्ता साझा करते हैं और हाल ही में उन्होंने पिता बनने के बाद अपने बच्चे की तस्वीर कैप्टन कूल के साथ शेयर की थी।
"हमारा रिश्ता ऐसा ही है। यह सिर्फ क्रिकेट से संबंधित नहीं है। हमने साथ में क्रिकेट खेला है, लेकिन हम मैदान के बाहर भी बहुत प्यार से रहते हैं। जब ट्रिनिटी(रॉबिन की बेटी) का जन्म हुआ, तो मैंने उसकी तस्वीर माही को भेजी और उसने कहा, "वह तुम्हारी तरह दिखती है।" हमारा एक ऐसा रिश्ता है जो क्रिकेट से भी आगे जाता है"