रॉबिन उथप्पा ने संन्यास से लिया यू-टर्न! टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अब जिम्बाब्वे टीम के बने कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Robin Uthappa ने संन्यास से लिया यू-टर्न! टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अब जिम्बाब्वे टीम के बने कप्तान

Robin Uthappa: क्रिकेट का दायरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है या फिर सिकुड़ता जा रहा है ये कहना बड़ा मुश्किल है. लेकिन इतना जरुर है कि क्रिकेट पहले से ज्यादा और बहुत ज्यादा खेली जा रही है. फटाफट क्रिकेट के दौर में टी 20 लीग को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है लेकिन अब टी 10 क्रिकेट भी मजबूती से अपनी जगह बनाता हुआ दिख रहा है.

20 जुलाई से जिंबाब्वे में जिम एफ्रो टी T10 लीग (Zim Afro T10 2023) शुरु हुई है. 6 टीमों वाली इस लीग में दुनियाभर के एक्टिव और संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) भी इस लीग में खेल रहे हैं और उन्हें एक टीम का कप्तान बनाया गया है.

इस टीम की कप्तानी करेंगे रॉबिन उथप्पा

Robin Uthappa Robin Uthappa

जिम एफ्रो टी T10 लीग में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को हरारे हरिकेन टीम का कप्तान बनाया गया है. बतौर क्रिकेटर अंतराष्ट्रीय टी 20 और IPL का इस खिलाड़ी के पास बहुत ही लंबा अनुभव रहा है लेकिन बतौर कप्तान पहली बार वे किसी बड़े स्तर पर कप्तानी करने जा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि एक विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में अपनी पहचान रखने वाले रॉबिन उथप्पा बतौर कप्तान क्या कमाल दिखाते हैं.

2022 में लिया संन्यास

Robin Uthappa Robin Uthappa

2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को भारत की तरफ से खेलने के बहुत कम मौके मिले. 2006 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया की तरफ से 46 वनडे और 13 टी 20 मैच खेले. वनडे में 6 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 934 तथा टी 20 में 1 अर्धशतक की सहायता से 249 रन दर्ज हैं. 14 सितंबर 2022 को इस खिलाड़ी ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

IPL ने दी बड़ी पहचान

Robin Uthappa Robin Uthappa

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी देखने का बहुत ज्यादा अवसर अंतराष्ट्रीय स्तर पर तो नहीं मिला लेकिन IPL ने उन्हें बड़ी पहचान दी. 2008 से लेकर 2022 के बीच उन्होंने IPL में 205 मैचों की 197 पारियों में 27 अर्धशतक जड़ते हुए 4,952 रन बनाए. वे कोलकाता और चेन्नई की IPL जीतने वाली टीम के सदस्य रहे और खिताबी जीत में अहम भूमिका भी निभाई. 37 साल के उथप्पा को उनकी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. संभव है अगले कुछ साल हम उन्हें टी 10 लीग में देखें.

ये भी पढ़ें- ‘उन 11 के बिना कुछ नहीं होगा…’, संजय मांजरेकर की अगरकर को बड़ी सलाह, इन 11 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में करें शामिल

robin uthappa Zim Afro T10 2023