रोबिन उथप्पा को राजस्थान से चेन्नई सुपर किंग्स ने किया ट्रेड, जानिए क्यों किया ऐसा फैसला

Published - 22 Jan 2021, 05:51 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2021 की तैयारियों में सभी टीमें जोरो-शोरो से लग चुकी हैं, बीते बुद्धवार, यानी 20 जनवरी को ही सभी आईपीएल टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. जिसके जरिए कई अनुभवी खिलाड़ियों को टीमों ने अपने साथ वापस से रिटेन किया तो, वहीं कईयों को नीलामी के लिए रिलीज कर दिया. इसी बीच रॉबिन उथप्पा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

राजस्थान रॉयल्स ने रॉबिन उथप्पा का छोड़ा साथ

रॉबिन उथप्पा

दरअसल रिलीज और रिटेन के बाद कई ऐसी आईपीएल टीमें हैं, जो ट्रेड विंडो के जरिए खिलाड़ियों को अपने टीम में जोड़ने के लिए लगी हुई हैं. ऐसे में आईपीएल के मिनी ऑक्शन शुरू होने से पहले ही टीमों आपस में खिलाड़ियों को ट्रेड करना शुरु कर दिया है. इसमें सबसे पहला नाम राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा का जुड़ा है.

जिन्हें ट्रेड नियम के जरिए इस चैंपियन टीम ने अपने साथ जोड़ा है. हाल ही में राजस्थान की टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज करके संजू सैमसन को आगामी आईपीएल में कप्तान बनाने की घोषणा की थी. नया कप्तान घोषित करने के साथ ही टीम ने कुमार संगाकारा को डायरेक्टर बनाने का भी निर्णय लिया था.

राजस्थान रॉयल्स ने रॉबिन उथप्पा को चेन्नई के साथ किया ट्रेड

रॉबिन उथप्पा

इसी बीच अब राजस्थान फ्रेंचाइजी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि, टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर अपनी टीम से मुक्त कर दिया है. दरअसल केरल के सीनियर खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा अब तक आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.

मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने के बाद रॉबिन उथप्पा 3 बार की आईपीएल चैंपियन रह चुकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेंगे. ये उनके आईपीएल करियर की 6ठी फ्रेंचाइजी होगी. साल 2020 में ही राजस्थान की टीम ने उन्हें अपनी टीम में जोड़ा था. लेकिन उनका ये सीजन उनके करियर के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा. 12 मैचों मे उनके बल्ले से सिर्फ 196 रन निकले थे.

चेन्नई के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं- रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई के साथ जुड़ने के बाद खुशी जताते हुए बयान दिया है, उन्होंने राजस्थान के साथ बिताए गए पल को यादगार बताते हुए कहा कि,

"मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने इस साल का सबसे बेहतरीन पल बिताया और इस फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा होते हुए अच्छा वक्त रहा. अब 2021 में मैं अपने क्रिकेट की यात्रा की शुरुआत चेन्नई के साथ करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हूं."

रॉबिन उथप्पा को चेन्नई के साथ ट्रेड किए जाने को लेकर राजस्थान रॉयल्स के सीओओ लश मक्रम ने भी बयान दिया है, उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि,

“हम राजस्थान को अपना समय देने के लिए रॉबिन उथप्पा का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. रॉबिन उथप्पा ने पिछले सीजन में टीम के साथ कैंप के दौरान गुवाहाटी और नागपुर में काफी ज्यादा भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही टीम के लिए दिए गया उनका स्टेटमेंट हमारे लिए काफी मायने रखता है.”

Tagged:

आईपीएल 2021 सीएसके राजस्थान रॉयल्स रॉबिन उथप्पा