VIDEO: 5 चौके- 4 छक्के.., रॉबिन उथप्पा की बल्लेबाज से दहली जिम्बाब्वे की सरजमीं, गेंदबाजों की कुटाई कर सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी फिफ्टी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Video robin uthappa hits fifty in 23 balls in zimbabwe afro t10 2023

Robin Uthappa: भारतीय क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे रॉबिन उथप्पा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. यहां तक की उन्होंने IPL को भी अलविदा कह दिया है. IPL 2023 के दौरान ये दिग्गज खिलाड़ी कमेंट्री बॉक्स में दिखा था. लेकिन संन्यास के बावजूद रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) आज भी पहले की तरह ही आक्रामक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और इसका नजारा उन्होंने जिंबाब्वे में खेली जा रही जिम एफ्रो टी 10 (Zim Afro T10 2023) कप में दिखाया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

रॉबिन उथप्पा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

Zim Afro T10: Robin Uthappa Zim Afro T10: Robin Uthappa

डरबन कलंदर्स के खिलाफ 26 जुलाई को खेले गए इस मैच में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और मैच देखने स्टेडियम पहुँचे दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया. इस दिग्गज खिलाड़ी ने 23 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 53 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि 37 साल के उथप्पा को अभी कम-से-कम IPL से संन्यास नहीं लेना चाहिए था.

रॉबिन उथप्पा का ये शॉट हुआ वायरल

Robin Uthappa

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) मौजूदा दौर के शायद इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्पिनर या फिर तेज गेंदबाज किसी को भी पिच पर चहलकदमी करते हुए छक्का जड़ सकते हैं. 2007 में अपने इस शॉट की वजह से खासी लोकप्रियता बटोरने वाला ये बल्लेबाज संन्यास के बाद उस शॉट और उसके लिए जरुरी फुर्ती को नहीं भूला है. जिम एफ्रो टी 10 लीग में हरारे हरिकेन की कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी ने तेज गेंदबाज तेंदई चतारा को चलते हुए लांग ऑन की दिशा में इतना बेहतरीन छक्का लगाया की देखने वालों की आंखे फटी की फटी रह गई. अब इस शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है.

रॉबिन उथप्पा का करियर

Robin Uthappa Robin Uthappa

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर IPL ने उन्हें बड़ी पहचान दी. कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में IPL चैंपियन बनाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई. भारत की तरफ से 46 वनडे में 934 और 13 टी 20 में 249 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने IPL में 205 मैचों में 27 अर्धशतक जड़ते हुए 4952 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के लिए अचानक इस IPL स्टार ने भरी उड़ान, टीम इंडिया में रातो-रात सेलेक्टर्स ने किया शामिल

robin uthappa Zim Afro T10 2023 Harare Hurricanes Durban Qalandars