भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) इन दिनों जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) का हिस्सा हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। रॉबिन उथप्पा इस टी10 लीग में हरारे हरिकेन्स का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, 24 जुलाई को हरारे हरिकेन्स और जोबर्ग बफैलोज के बीच हुई भिड़ंत में पूर्व भारतीय बल्लेबाज (Robin Uthappa) का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 31 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम के नाम शानदार जीत दर्ज की।
Robin Uthappa ने खेली तूफानी पारी
सोमवार यानी 24 जुलाई को जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) के तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें से एक भिड़ंत हरारे हरिकेंस और जोबर्ग बफैलोज के बीच हुई। इस मैच में इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम हरारे हरिकेंस की दो रन से शानदार जीत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन का टारगेट सेट किया।
इस स्कोर में अहम योगदान पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का रहा। उन्होंने 150 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 20 गेंदों पर 31 रन जड़े। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।
.@robbieuthappa's crucial knock sets the tone as he leads @HarareHurricane to an impressive win! 🔥
📸: Zimbabwe Cricket #RobinUthappa #HarareHurricanes #ZimAfroLeague pic.twitter.com/Qm4qiGWjnY
— NuStart Sports (@NustartSports) July 24, 2023
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Robin Uthappa ने 15 गेंदों पर जड़े 32 रन
सोमवार को तीसरा मुकाबला बुलावायो ब्रेव्स और हरारे हरिकेंस के बीच खेला गया। मैच में हरारे हरिकेन्स भले ही जीत नहीं दर्ज के सकी लेकिन रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने 15 गेंदों पर 32 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.3 का रहा है। रॉबिन उथप्पा ने अपनी इस पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े। हालांकिमैच में हरारे हरिकेन्स को सिकंदर रजा की अगुवाई वाली टीम के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।