दर्द से तड़प रहे थे मिस्बाह उल हक तो Robin Uthappa ने दिया कंधे का सहारा, वायरल VIDEO ने जीते करोड़ों दिल
दर्द से तड़प रहे थे मिस्बाह उल हक तो Robin Uthappa ने दिया कंधे का सहारा, वायरल VIDEO ने जीते करोड़ों दिल

Robin Uthappa: भारत और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बीच मैदान पर लड़ाई झगड़े के किस्से तो आम है। गौतम गंभीर से लेकर शाहिद अफरीदी, हरभजन सिंह और शोएब अख्तर। इन दिग्गजों की भिड़ंत किसे याद नहीं है, लेकिन कहते हैं ना क्रिकेट जेन्टलमैन का खेल है। इसकी एक मिसाल बीती रात को वर्ल्ड चैंपियंस लेजन्ड लीग के फाइनल में देखी गई। जहां रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और मिस्बाह उल हक के बीच एक घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Robin Uthappa ने पेश की दरियादिली की मिसाल

  • घटना पाकिस्तान की बल्लेबाजी की 17वें ओवर की है। इस दौरान भारत की ओर से राहुल शुक्ला गेंदबाजी कर रहे थे। मिस्बाह (Robin Uthappa) ने शॉट खेलते वक्त अपने आप को चोटिल कर लिया।
  • गेंद खेलते ही उनके पैरों में दर्द होने लगा। जिसका असर उनके चहरे पर भी देखने को मिला। ऐसे में उन्होंने बल्लेबाजी करना उचित नहीं समझा और ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगे।
  • दर्द के कारण मिस्बाह सही से चलने में भी सक्षम नहीं थे। उन्हें इस दर्दनाक स्थिति में देख कर रॉबिन उथप्पा का दिल पसीजा और उनहोनी दरियादिली की मिसाल पेश करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज को अपना कंधा दे दिया।
  • अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो –

पाकिस्तान ने बनाए थे 156 रन

  • इसके साथ ही आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियंस लेजन्ड का ये पहला सीजन था जो की इंग्लैंड में खेला गया है। बर्मिंघम में फाइनल हुआ जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया।
  • पाक कापता यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
  • शोएब मलिक(41) और कमरान अकमल(24) के बूते पाक टीम 156 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब हो पाई। भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने 3 विकेट लिए।
  • उनके अलावा विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान को भी 1-1 विकेट मिला।

भारत ने बड़ी आसानी से किया चेज

  • चैंपियन बनने के लिए भारत को 157 रन की दरकार थी, रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और अंबाती रायडू की सलामी जोड़ी ने जीत की नींव रखी 34 रन की साझेदारी करके।
  • रॉबिन (Robin Uthappa) की पारी लंबी नहीं हो सकी उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए। लेकिन उनके साथही रायडू ने 12वें ओवर तक बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
  • भारत रनचेज में पूरी तरह से बना हुआ था। बजाय इसके कि सुरेश रैना सिर्फ 4 रन का योगदान ही दे पाए।
  • तीसरे विकेट के लिए अंबाती का साथ गुरकीरत मान ने दिया उन्होंने 34 रन बनाए।
  • 13वें ओवर में उनका विकेट गिरने के बाद मैच में पाकिस्तान ने वापसी की।
  • लेकिन यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 30 रन बनाकर मुकाबला एकतरफा कर दिया। अंत में युवराज सिंह और इरफान पठान क्रमश:15 और 5 रन बनाकर जीत की दहलीज पार कराई।

यह भी पढ़ें – शुरू होते ही खत्म हुआ धोनी के शिष्य का करियर, अब ब्लू जर्सी पहनना नहीं होगा नसीब, हर ओवर में लुटाता है 10 से ज्यादा रन