Stuart Broad: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पटौदी ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैच में एक के बाद एक लगातार रोमांच देखने को मिल रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारतीय टीम अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरी तो इंग्लैंड को महज 3 विकेट की दरकार थी. जबकि टीम इंडिया एक बड़े स्कोर बनाने के मकसद से उतरी थी.
ऑलआउट होने से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर कुटाई की और भारत के स्कोर को 416 रनों तक पहुंचाया. ब्रॉड (Stuart Broad) ने महज एक ओवर में 35 रन लुटाए जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर रहा. उनके इस हालात पर फैंस ने तो मजे लिए ही इसके बाद तो पूर्व क्रिकेटर पीटरसन ने भी उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया.
ट्वीट करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने अपने रिकॉर्ड के टूटने की इस तरह मनाई खुशी
दरअसल पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने एक ही ओवर में 35 रन खर्चे. जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के खिलाफ एक के बाद एक चौके छक्के लगाए और एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम जोड़ दिया. ऐसे में वो इस प्रारूप में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड अफ्रीका के स्पिनर रॉबिन पीटरसन के नाम दर्ज था.
पीटरसन (Robin Peterson) ने ट्वीट के जरिए अब ब्रॉड (Stuart Broad) के इस खराब रिकॉर्ड पर मजे लिए हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड की टांग खिंचाई की और लिखा,
'अपना रिकॉर्ड टूटने से काफी दुखी हूं. लेकिन, मुझे लगता है रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं.'
Sad to lose my record today 😜 oh well, records are made to be broken I guess. Onto the next one 🏏 #ENGvIND
— Robin John Peterson (@robbie13flair) July 2, 2022
मजाक ही मजाक में पीटरसन ने कर दिया Stuart Broad को ट्रोल
आप पीटरसन के इस ट्वीट से अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने मजाक ही मजाक में ब्रॉड को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है. क्योंकि कोई भी गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाली लिस्ट में तो अपना नाम नहीं दर्ज कराना चाहेगा. ये पूरा वाकया भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान का है जब 84वें ओवर में बुमराह के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए ब्रॉड (Stuart Broad) ने 4 चौके और 2 छक्के लुटाए. इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने एक रन दौड़कर भी लिया. जबकि छह रन एक्सट्रा के तौर पर मिले. ब्रॉड ने अपने पूरे ओवर में 35 रन दिए.
ब्रॉड से पहले पीटरसन के नाम दर्ज था ये शर्मनाक रिकॉर्ड
हालांकि Stuart Broad के नाम ये रिकॉर्ड 2 जुलाई (2022) से पहले कभी नहीं था. लेकिन, बुमराह ने ये कमाल कर दिया. इससे वपहले टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर रॉबिन पीटरसन के नाम दर्ज था. साल 2003-04 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उस दौर में अफ्रीकी तेज गेंदबाज के खिलाफ स्टार ब्रायर लारा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 2 छक्के जड़कर पूरे 28 रन बनाए थे.