किसी के पिता है ड्राइवर तो किसी के सेक्युरिटी गार्ड, IPL 2024 में 10 मिनट के भीतर करोड़पति बन गए ये 3 खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
किसी के पिता है ड्राइवर तो किसी के सेक्युरिटी गार्ड, IPL 2024 में 10 मिनट के भीतर करोड़पति बन गए ये 3 खिलाड़ी

IPL 2024 : आईपीएल 2024 की नीलामी पिछले महीने दुबई में हुई थी. इस नीलामी में कुल 72 खिलाड़ी बिके. इसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क सबसे महंगे रहे. केकेआर ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

इन दोनों विदेशी खिलाड़ियों के अलावा तीन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी नीलामी में महंगे बिके. टीमों ने करोड़ों रुपये की बोली लगाकर तीनों खिलाड़ियों को शामिल किया. खास बात यह है कि ये तीनों खिलाड़ी बेहद गरीब परिवार से हैं. आइए पहले आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

IPL 2024 की नीलामी में ये तीन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी करोड़ों में बिके

रॉबिन मिंज

Robin Minz Robin Minz

इस बार आईपीएल 2024( IPL 2024 )की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने रांची के एक युवा खिलाड़ी पर 3.60 करोड़ रुपये का बड़ा दांव लगाया. इस खिलाड़ी का नाम रॉबिन मिंज है. रॉबिन केवल 21 साल के हैं और रांची में हर कोई उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली का दीवाना है।

रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज एक सुरक्षा गार्ड हैं. सेना से रिटायर होने के बाद वह रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. मूल रूप से झारखंड के रहने वाले इस खिलाड़ी को पहले भी मुंबई इंडियंस ने चुना था. लेकिन इस बार नीलामी में उन पर जमकर पैसे बरसे.

ये भी पढ़ें :  फैंस के लिए बुरी खबर, हार्दिक-सूर्या के बाद अब ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, T20 वर्ल्डकप से बाहर होना तय!

समीर रिज़वी

Sameer Rizvi

आईपीएल 2024 ( IPL 2024 )के लिए मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी पर भी करोड़ों की बोली लगी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8 करोड़ 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. जब चेन्नई ने उन्हें इतनी महंगी रकम में शामिल किया तो उनके घर में खुशी का माहौल हो गया.

आपको बता दें कि उन्होंने कानपुर सुपरस्टार के लिए खेलते हुए यूपी टी20 लीग में सबसे तेज शतक लगाया था. उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 49 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली. इस टूर्नामेंट में समीर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट में 9 पारियों में 455 रन बनाए.

कुमार कुशाग्र

Kumar Kushagra Kumar Kushagra

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ( IPL 2024 )की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 19 साल के कुमार कुशाग्र पर 7.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. दिल्ली ने कुमार कुशाग्र को बेस प्राइस से कहीं ज्यादा कीमत देकर खरीदा है. कुशाग्र ने अंडर-19 टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वह घरेलू मैचों में झारखंड के लिए खेलते हैं।

उन्होंने 23 लिस्ट ए मैचों में 700 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं. 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 868 रन बनाए. उन्होंने 11 टी20 मैचों में 140 रन बनाए हैं, जब दिल्ली ने उन्हें नीलामी में खरीदा तो इस खिलाड़ी का परिवार काफी खुश हुआ.

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, बैन हुए इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, मिला अचानक मौका

Kumar Kushagra IPL 2024 Robin Minz Sameer Rizvi