IPL 2025 के बीच कोच ने रातों-रात टीम का साथ छोड़ने का किया फैसला, इस वजह से ये जिम्मेदारी संभालने से कर दिया इनकार
Published - 02 Apr 2025, 06:41 AM

Table of Contents
IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं. हर दिन रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इस बीच एक टीम को बड़ा झटका लगा है. इसके पीछे की वजह टीम के कोच हैं जिन्होंने अचानक से अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर बड़ा झटका दिया है. कोच ने यह फैसला अपने निजी कारणों से लिया है. लेकिन यह कोच कौन है और उन्होंने इसके पीछे क्या वजह बताई है, जानेंगे इस रिपोर्ट में...?
IPL 2025 के बीच में इस टीम के कोच ने छोड़ा अपना पद
दरअसल, एक तरफ जहां आईपीएल 2025 (IPL 2025) में घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर काफी दिलचस्पी है. इसी बीच साउथ अफ्रीका टीम के कोच ने अपना पद छोड़ दिया है. रॉब वाल्टर ने साउथ अफ्रीका की पुरुष व्हाइट-बॉल टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के एक बयान के मुताबिक, वाल्टर ने 'निजी कारणों' से अपने पद से इस्तीफा दिया है. प्रोटियाज ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा नहीं की है.
रॉब वाल्टर ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया
2023 में, वाल्टर ने पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर की जगह लेने के बाद प्रोटियाज पुरुषों के साथ चार साल का करार किया. उन्हें पहले दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे द्वारा सह-मेजबानी किए जाने वाले पुरुष वनडे विश्व कप 2027 तक की जिम्मेदारी दी गई थी.लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है. यह घटना तब हुई जब दक्षिण अफ्रीका के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेल रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी कप्तानी
वाल्टर ने एक बयान में कहा, "प्रोटियाज को कोच करना मेरे लिए अविश्वसनीय सम्मान की बात है और हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है. लेकिन अब मेरे लिए पद छोड़ने का समय आ गया है." जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 के बीच में रिटायरमेंट लेने वाले हेड कोच ने अपने कार्यकाल के दौरान 36 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हेड कोच के तौर पर काम किया, जहां साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज भी जीती. वाल्टर ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका को कोचिंग दी थी, जहां वे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सेमीफाइनल में मिशेल सेंटनर की न्यूजीलैंड से हार गए थे.
ये भी पढ़िए: AFG vs SA: तीसरे ODI में जैसे-तैसे दक्षिण अफ्रीका ने बचाई लाज, अफगानिस्तान को हराकर आखिरी मैच में खोला खाता
Tagged:
south africa cricket team south africa cricket IPL 2025