World Cup 2023-Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल का मैच वर्ल्ड कप का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच था. वजह दोनों टीमें मौजूदा वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और अपने विरोधियों को आसानी से हरा रही हैं. फैंस यह देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि इन दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला होगा. लेकिन टीम इंडिया ने सबको चौकते हुए एकतरफा जीत हासिल की. अब दोनों टीम का सामना फाइनल या सेमीफइनल में यानि नॉकऑउट में होगा . इस मुकाबले से पहले दिग्गज ने बढ़ी भाविष्यवाणी करते हुए बयान दिया है.
World Cup 2023 में Team India को लेकर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया (Team India) की जीत के बाद दिग्गज और दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि उनकी टीम रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को नॉकऑउट मुकबले में हरा देंगे. उन्होंने ने कहा,
''हां, कल एक मजेदार मैच था. आप हर दिन नए सबक सीखते रहते हैं. आप हर दिन आश्चर्यचकित होंगे. तो फिर इस विश्व कप (World Cup 2023 )में अगर हम भारतीय टीम के खिलाफ दोबारा खेलेंगे तो उनको हरा देंगे. हमें सीखने का मौका पहले ही मिल चुका है.भारत एक मजबूत टीम है. वे बहुत संतुलित और प्रतिभाशाली टीम हैं."
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों क्वालीफाई कर चुकी
मालूम हो भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीम वर्ल्ड कप सेमीफइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. टीम इंडिया (Team India) पहले स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रिका दूसरे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 )में भिड़ती दिखाई दे सकती है. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी टीम के कोच ने पिच को लेकर भी अपना पक्ष रखा.
रॉब वाल्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
''पिच को दोष देना गलत होगा. इस पिच पर एक टीम ने 326 रन बनाए और दूसरी टीम 100 का स्कोर भी नहीं बना पाई. ऐसे में ऐसा नहीं है पिच को दोष देना सही है. यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि यह 320 रन वाली पिच नहीं थी. हमने 70 से 80 रन अधिक दिए। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया."
भारत और साउथ अफ्रीका मैच का ऐसा रहा हाल
इसके अलावा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच की बात करे तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर विराट कोहली के शतक की मदद से टीम इंडिया (Team India) 326 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य की ओर खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा। टीम महज 83 रन पर आउट हो गई और 243 रन से बुरी तरह हार गई. यह हार जहां प्रशंसकों के लिए आश्चर्य थी.