इन 4 भारतीय शहरों में संपन्न होंगे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले, सामने आया पूरा शेड्यूल, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
इन 4 भारतीय शहरों में संपन्न होंगे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले, सामने आया पूरा शेड्यूल, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट

Road Safety World Series: क्रिकेट फैंस के लिए काफी भावुक पल होता है जब उनका पसंदीदा खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहता है. ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है क्योंकि अब आप सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे खिलाडियों को एक बार फिर से मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए देख पाएंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के पिछले सीज़न में संन्यास ले चुके खिलाडियों की 6 टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिला था. अब एक बार फिर से सितम्बर महीने में आपको वही रोमांच देखने को मिलने वाला है क्योंकि Road Safety World Series के दूसरे सीज़न का ऐलान हो गया है जो सितम्बर महीने से खेला जायेगा.

इन चार राज्यों में होंगे Road Safety World Series के मुकाबले

publive-image

पिछले साल कोविड के चलते दो चरणों में खत्म होने के बाद साल 2022 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज अपने दूसरे सीज़न के साथ वापसी कर रही है. इस साल सितम्बर महीने में इस लीग की शुरुआत होगी जिसमें पिछले साल की विजेता टीम इंडिया (Team India) अपने ख़िताब को बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के मुकाबले लखनऊ, जोधपुर, कटक और हैदराबाद में खेले जायेंगे. अभी के लिए सामने आई जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत लखनऊ से और फाइनल मुकाबला हैदराबाद में खेला जाने वाला है.

साल 2020 में शुरू हुआ था ये टूर्नामेंट

publive-image

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. इस लीग में संन्यास ले चुके खिलाडी मैदान पर एक अच्छे काम के लिए वापसी करते है. यह लीग मुख्य रूप से दर्शकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए खेली जाती है. पहले सीजन में भारत के अलावा वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमों से हिस्सा लिया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम कोविड के चलते सिर्फ एक मैच ही खेल पाई थी बाकि सभी मैच में उन्होंने हार मानकर टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था. कोरोना (Covid 19) के चलते साल 2020 में मैच रद्द होने के बाद सीरीज के बाकि बचे मैच साल 2021 में खेले गये थे.

पहले सीज़न में भारत बना विजेता

publive-image

पहले सीज़न की बात करें तो टूर्नामेंट (Road Safety World Series)  में इंडिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनायीं थी. सेमीफाइनल में जीत के साथ इंडिया और श्रीलंका की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रायपुर में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 36 गेंदों में युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने 62 रनों की पारी खेली थी और युवी (Yuvraj Singh) के बल्ले से 41 गेंदों में 60 रन निकले थे. श्रीलंका की तरफ से सनथ जयसूर्या और चिंथाका जयसिंघे ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मैच जीत नहीं पाए. इंडियन लीजेंड की टीम 14 रन से यह मैच जीत गयी थी.

Virender Sehwag sachin tendulkar team india Road Safety World Series India Legends