सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्तानी, युवराज-रैना भी जमाएंगे रंग, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं LIVE एक्शन

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
रविवार के दिन फैंस को मिलेगा क्रिकेट का बड़ा डोज, एक दिन मे खेले जाएंगे 10 मैच

Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर आपको एक दूसरे के भिड़ते हुए दिखाई देने वाले है. जी हाँ, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 दूसरे सीज़न के साथ 10 सितम्बर से अपनी वापसी कर रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट इंडिया में खेला जायेगा. टूर्नामेंट के शुरूआती 6 मैच कानपुर में आयोजित किये जायेंगे क्योकि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दुर्घटना कानपुर में ही घटित होती है.

इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स में होगी पहली भिडंत

publive-image

आज यानी की 10 सितम्बर को क्रिकेट के धुरंधर अपनी चमक ग्रीन पार्क स्टेडियम में बिखेरते हुए नजर आएंगे. आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का पहला मुकाबला इंडिया और साउथ अफ्रीका की लीजेंड्स टीमों के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम में जहाँ कप्तानी सचिन तेंदुलकर के पास होगी, वही पर साउथ अफ्रीका टीम की कमान बेहतरीन फील्डर जोंटी रोड्स के हाथों में रहेगी. ऐसे में एक बार फिर आपको महान बल्लेबाज़ और महान फील्डर जोंटी रोड्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आयेंगे. तो आईये नज़र डालते है की फ्री में कैसे आप इस टूर्नामेंट का मज़ा उठा सकते है.

India Legends vs South Africa Legends मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?

रोडसेफ्टी सीरीज (Road Safety World Series) का पहला मैच India Legends vs South Africa Legends के बीच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप Colors Cineplex, Colors Cineplex Superhits और Sports18 Khel पर देख सकते हैं.

India Legends vs South Africa Legends मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Jio TV और Voot पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा आप थर्ड पार्टी एप्प Picaso पर भी आप लाइव स्ट्रीमिंग का मजा फ्री में उठा सकते है.

दोनों टीमों का दल यहां देखें

Road Safety World Series

इंडिया लीजेंड्स- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा.

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स - जोंटी रोड्स(कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वैन विक , टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, और ज़ेंडर डी ब्रुस.

sachin tendulkar yuvraj singh Road Safety World Series India Legends