IND vs AUS: रो-को ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, दोनों की तूफानी बल्लेबाजी से भारत 9 विकेट से जीता सिडनी ODI

Published - 25 Oct 2025, 03:54 PM | Updated - 25 Oct 2025, 05:25 PM

IND Vs AUS

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे (IND vs AUS) मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, हालांकि तीन मैचों की यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाया, जबकि विराट कोहली ने बेहतरीन अर्धशतक खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।

पहले दो मैच हारकर सीरीज (IND vs AUS) गंवा चुकी शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस मैच में दमदार वापसी की झलक दिखाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी कंगारू टीम की पारी 236 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 38.3 ओवर में 237 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर मैच पर कब्जा किया ।

रेनशॉ और मार्श ने संभाली ऑस्ट्रेलियाई पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर ट्रैविस हेड (29) अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन लौट गए, जिसके बाद टीम पर दबाव बढ़ गया। ऐसे में मैट रेनशॉ और कप्तान मिचेल मार्श ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन किया और टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।

रेनशॉ ने बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन करते हुए 56 रन (58 गेंद) बनाए, जबकि कप्तान मार्श ने 41 रन (50 गेंद) की ठोस पारी खेली। दोनों के बीच अहम साझेदारी हुई जिसने ऑस्ट्रेलिया की पारी को कुछ समय तक स्थिरता दी। हालांकि, जैसे ही यह जोड़ी लय पकड़ती दिखी, भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए दोनों अहम विकेट झटक लिए।

राणा का कहर, भारतीय गेंदबाजों ने पलटा मैच

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की पारी का मध्य हिस्सा पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। हर्षित राणा ने अपने करियर के शुरुआती मैचों में ही दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच की तस्वीर पलट दी। उन्होंने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके जिनमें एलेक्स कैरी (24), कूपर कॉनॉली (23), मिचेल ओवेन (1) और जोश हेजलवुड (0) शामिल थे।

राणा के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और बीच के ओवरों में रन गति पर नियंत्रण रखा। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 1-1 विकेट हासिल किया। भारतीय गेंदबाजों की इस सामूहिक कोशिश के दम पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन मैट रेनशॉ (56) ने बनाए, जबकि मिचेल मार्श (41) और मैथ्यू शॉर्ट (30) ने योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों की सटीक रणनीति और अनुशासित गेंदबाजी ने यह साफ कर दिया कि टीम इंडिया इस मुकाबले को किसी भी हाल में आसानी से हाथ से नहीं जाने देना चाहती।

फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर

ऑस्ट्रेलिया की पारी (IND vs AUS) के दौरान भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने एक ऐसा कैच लपका जिसने सभी को हैरान कर दिया। हालांकि इस दौरान वह फील्डिंग करते हुए चोटिल भी हो गए।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर (IND vs AUS) पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पारी के 34वें ओवर में हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे।

उनकी चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन श्रेयस अय्यर ने शानदार डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ लिया। अय्यर के इस कैच ने न सिर्फ कैरी की पारी को खत्म किया बल्कि दर्शकों और विपक्षी टीम को भी हैरान कर दिया।

IND vs AUS: रोहित के शानदार शतक से भारतीय टीम ने दर्ज़ की आसान जीत

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND vs AUS) की शुरुआत शानदार रही। ओपनिंग करने उतरे कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। हालांकि, 11वें ओवर में शुभमन गिल 24 रन बनाकर जोश हेज़लवुड का शिकार बने।

इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली, जिन्होंने पिछले दो मैचों में शून्य का स्कोर बनाया था, ने इस बार अपने अनुभव और क्लास का प्रदर्शन किया। कोहली ने रोहित शर्मा के साथ शानदार 134 रनों की साझेदारी करते हुए भारत (IND vs AUS) को एकतरफा जीत दिलाई और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 33वां शतक लगाते हुए 125 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की शानदार पारी खेली, उन्होंने इस पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए। जबकि विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और सात शानदार चौके लगाए।

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों की खूबसूरती देख पागल हुआ ये मुस्लिम शख्स, इंदौर में सरेआम छेड़ा, कर गया नीच हरकत

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma ind vs aus

भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता, लेकिन तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की।

इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा?