चूमा माथा, गाल पर किया KISS, रियान पराग की मां ने बेटे को पहनाई ऑरेंज कैप, VIDEO हुआ वायरल

Published - 02 Apr 2024, 05:47 AM

Riyan Parag's mother kissed her son and then made him wear orange cap video went viral

IPL 2024 में गरज रहा है Riyan Parag का बल्ला

  • घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाने वाले रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला IPL 2024 के 17वें सीजन में जमकर गरज रहा है.
  • उनके बैट से एक बाद एक मैच विनिंग पारी देखने को मिल रही है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत में पराग ने अहम भूमिका निभाई.
  • उन्होंने नाबाद 39 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. इससे पहले दिल्ली के खिलाफ रियान पराग ने इस मैच में 84 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

विराट कोहली से छीनी ऑरेंज कैप

  • वहीं अपनी इ़न पारियों के दम पर रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर आ गए हैं.
  • उन्होंने विराट कोहली से की बराबरी कर ली है. उन्होंने 3 मैचों में 181 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. बता दें कि पराग को विराट कोहली के बराबर रन पर ऑरेज कैप इस वजह से सौंपी गई है. वहीं औसत और स्ट्राइरेट के मामले में उनसे काफी आगे हैं.

यह भी पढ़ें: मयंक यादव की 155 की रफ्तार उड़ा देगी इन 3 गेंदबाजों का करियर, एक को तो मान लिया था दूसरा शोएब अख्तर

Tagged:

MI vs RR IPL 2024 Mithu Baruah Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.