पिता ने धोनी के साथ खेला क्रिकेट, मां हैं इंटरनेशनल तैराक, RR को जीत दिलाने वाले रियान पराग के खून में ही है खेल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Riyan Parag's father has played cricket with MS Dhoni mother is an international swimmer

Riyan Parag: आईपीएल 2024 का जोरदार आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट में अब तक खेले गए सभी मैच रोमांचक रहे हैं. साथ ही कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. इनमें राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग का नाम भी शामिल है. आईपीएल के 9वें मैच में असम के 22 साल के खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली. असम के खिलाड़ी की ये पारी राजस्थान के लिए अहम और जीत की सबसे बड़ी सूत्रधार थी. रियान के इस प्रदर्शन के बाद वह चर्चा का विषय बने हुए है. ऐसे में आइए आपको उनकी मां और पिता के बारे में बताते हैं, जो खुद एक खिलाड़ी हैं.

Riyan Parag ने माता-पिता में खेल के प्रति जुनून देख शुरू किया था खेलना

  • आपको बता दें कि रियान पराग (Riyan Parag) का जन्म 10 नवंबर 2001 को असम के गुवाहाटी में हुआ था.
  • असम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के अलावा वह भारत की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं. लेकिन उन्हें पहचान 2016-17 में मिली, जब उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया.
  • इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 642 रन बनाए. फिर राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद वह काफी मशहूर हो गए.
  • असम के इस खिलाड़ी की क्रिकेट में रुचि उनके अपने घर से ही आई. अपने पिता और मां को देखकर उनमें खेल के प्रति जुनून जागा और उन्होंने क्रिकेट को चुना.

रियान के पिता धोनी के साथ खेल चुके हैं क्रिकेट

  • जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि असम के रहने वाले रियान पराग (Riyan Parag ) के माता-पिता भी खिलाड़ी हैं.
  • उनके पिता एक क्रिकेटर हैं और मां एक अंतरराष्ट्रीय तैराक हैं. रियान के पिता पराग दास ने लंबे समय तक असम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला.
  • इसके अलावा वह रेलवे के लिए भी खेले. रियान के पिता  और एमएस धोनी ने खड़गपुर और गुवाहाटी में खेले गए रेलवे टूर्नामेंट में एक साथ हिस्सा लिया था.
  • अगर उनके करियर की बात करें तो पराग दास ने 43 फर्स्ट क्लास और 32 लिस्ट ए मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 1936 और 575 रन बनाए हैं.
  • उनकी मां मिठू बरुआ दास एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय तैराक रही हैं

ये भी पढ़ें:IPL 2024: गंभीर की इस एक चालाकी के आगे कोहली ने टेके घुटने, 83 रन की पारी गई बेकार, 7 विकेट से मिली हार

Riyan Parag का आईपीएल करियर

  • रियान पराग (Riyan Parag ) आईपीएल 2019 से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. उस समय राजस्थान ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.
  • वह लगातार तीन साल तक टीम के साथ रहे. लेकिन उनका कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. फिर 2022 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन हुआ और राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर रेयान को 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • लेकिन दो सीजन तक वह कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन आईपीएल 2024 से उन्होंने लगातार दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया.
  • अगर उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 56 मैच खेले हैं, जिनकी 46 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 19.13 की औसत और 130.29 की स्ट्राइक रेट से 727 रन बनाए हैं.  इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए.

ये भी पढ़ें: RCB को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे ये 3 गेंदबाज, फोकट में लुटा रहे हैं रन, एक तो हर मैच के लेता है 82 लाख से ज्यादा की कीमत

MS Dhoni rajasthan royals Riyan Parag IPL 2024