"लड़की छोड़ क्रिकेट पर ध्यान दे", रियान पराग की इज्जत पर फिर गया पानी, सर्च हिस्ट्री ने खोल दी पोल, फैंस ने लिए मजे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"लड़की छोड़ क्रिकेट पर ध्यान दे", Riyan Parag की इज्जत पर फिर गया पानी, सर्च हिस्ट्री ने खोल दी पोल, फैंस ने लिए मजे

भारतीय खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी चर्चा आईपीएल 2024 के प्रदर्शन को लेकर नहीं बल्कि यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को लेकर हो रही है. सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो सामने आई है. जिसमें वह बॉलीवुड की युवा अभिनेत्रियों को सर्च किया. चलो यहां तक को ठीक था.

लेकिन, उन्होंने नाम के पहले होट (Hot) शब्द का इस्तेमाल किया. जिसके बाद फैंस उनकी खराब कुंठित मानसिक पर सवाल खड़े कर रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी औपर 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया.

Riyan Parag यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री आई सामने

  • रियान पराग (Riyan Parag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने रविवार को अपने गेमिंग सेशन की लाइव स्ट्रीमिंग की.
  • लेकिन, इस दौरान वह बड़ी गलती कर बैठे, उन्होंने अपनी स्क्रीन को ऑफ या हाइड नहीं किया, जिसकी वजह से उनकी सर्च हिस्ट्री सामने आ गई.
  • सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रियान ने सारा अली खान हॉट...अनन्या पांडे हॉट सर्च किया है.
  • दोनों बॉलीवुड की उबरती युवा एक्ट्रेस है. अनन्या पांडे और सारा अली खान खूबसूरती के मामले में किसी अप्सरा से कम नहीं है.

फैंस के हत्थे चढ़े रियान पराग

  • सोशल मीडिया के का इस्तेमाल करते यूजर को काफी सर्तक और सावधान रहना चाहिए. टेक्नोलॉजी के दौर पर कब और क्या हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है.
  • अगर, रियान पराग (Riyan Parag) ने गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए सावधानी बरती होती तो उनकी सर्च हिस्ट्री सामने नहीं आती और ना ही उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पडता
  • . फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स के चरिए उनका मजाक उड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. एत यूजर ने एक्स पर लिखा, ''अश्लील है ये लौंडा''...दूसरे यूजर ने लिखा, ''रियान गली मोहल्ले के छपरी लड़को की तरह कैसे सर्च कर सकते हैं''.

 फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकर सचिन-धोनी तक, BCCI को हेडकोच पोस्ट के लिए मिली 3000 से ज्यादा एप्लीकेशन

IPL 2024 Riyan Parag