राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत और साउथ के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
जिससे आगामी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए एक मजबूत टीम तैयार की जा सके. टीम इंडिया को बैकअप के लिए भी कुछ ऐसे खिलाड़ी भी चाहिए होंगे. जो सीनियर खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसकी जगह खेल सकें. वहीं इस सीरीज के जरिए युवा खिलाड़ियों के पास एक अच्छा मौका है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करें.
Riyan Parag ने टीम इंडिया में सिलेक्शन पर कही ये बात
IPL 2002 का 15वां सीजन खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. वैसे तो टीम इंडिया के लिए खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है. मगर टीम में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. हर मैच में अपना बेस्ट देना होता है. वहीं रियान पराग अभी टीम इंडिया के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. उन्होंने खुद कहा कि,
‘मैं अपनी टीम को 5-6 मैच जिता सकता हूं, तो वह काफी बेहतर होगा. लेकिन, अगर अभी मेरा नाम संभावितों की लिस्ट में आता है, तो मुझे भी बेहतर नहीं लगेगा. अभी मैं डिजर्व नहीं करता हूं. आने वाले सीज़न में मेरा कॉन्फिडेंस काफी बेहतर होगा, अगर मैं टीम को जीत दिला पाता हूं तो बढ़िया है’
फिलहाल बैटिंग पर है फोकस
रियान पराग (Riyan Parag) टीम इंडिया के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है और ना ही वो इस बारे में सोच रहे हैं. उनका मानना है कि वह फिलहाल अपनी बैटिंग पर ध्यान दे रहे हैं. वह अपनी आईपीएल पोजीशन को लेकर काफी खुश हैं.
वह नंबर 6-7 पर बैटिंग करते हुए अपनी बल्लेबाजी से जलवा दिखाना चाहते हैं. क्योंकि वह अपने एक बयान पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें धोनी की तरह इस नंबर पर धुंआधार बल्लेबाजी करनी है. पराग, धोनी की तरह बनना चाहते हैं. जिन्हें एक अच्छे फिनिशर के तौर पर पूरे विश्व में जाना जाए.