Riyan Parag: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 टूर्नामेंट में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) टीम के बीच मुकाबला हुआ. जयपुर में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 12 रनों से जीत हासिल की. राजस्थान की यह सीजन की दूसरी जीत है. राजस्थान की जीत में 22 साल के रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई. इसलिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी से टीम को जीत दिलाने के बाद दर्दनाक खुलासा किया है.
Riyan Parag ने खेली 84 रन की नाबाद पारी
- रियान पराग (Riyan Parag) ने इस मैच में 45 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए.
- यह उनके आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी है. राजस्थान ने आखिरी ओवर में 25 रन बनाए, जिसने मुकाबले का निर्णय ही बदल दिया. ये रन असम के 22 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से निकले.
- उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन तक पहुंच सकी थी.
- शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने जिस तरह कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई वो काबिल-ए-तारीफ है.
मैं पिछले 3 दिनों से बिस्तर पर था- रियान पराग
मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा, "मेरा घरेलू सीजन बेहद शानदार रहा, जिसका फायदा मुझे आईपीएल में मिल रहा है. मैं जानता हूं कि टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों में से किसी एक को 20 ओवर तक खेलना होगा. इसके अलावा इस विकेट पर गेंद नीची रह रही थी, लेकिन संजू भैया ने पहले मैच में कमाल की पारी खेली थी. मैं लगातार मेहनत कर रहा था. पिछले 3 दिनों से मैं बिस्तर पर था लगातार दर्द पैनकिलर दवाएँ ले रहा था, लेकिन आज मैंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया इसलिए मैं बहुत खुश हूं."
रियान पराग अपनी क्षमता के अनुसार दिखा रहे हैं खेल
- रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल 2019 से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. उस वक्त राजस्थान ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. खराब परफॉर्म के बाद भी फ्रेंचाइजी ने उनका साथ नहीं छोड़ा.
- उन्हें खुद को तराशने के लिए कप्तान मौका भी देते रहे हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. 2022 सीजन से पहले एक मेगा नीलामी आयोजित की गई थी.
- राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर उन पर बोली लगाई. उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. दो सीजन तक वह कुछ खास नहीं कर सके.
- अब तीसरे सीजन में वह अपनी क्षमता के मुताबिक खेल रहे हैं. दिल्ली से पहले एलएसजी वाले मैच में भी उन्होंने 43 रन की अहम पारी खेली थी.
ये भी पढें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खत्म हुई विकेटकीपर की तलाश, इस दिग्गज का चयन करने को तैयार हुए अजित अगरकर