New Update
Rohit Sharma: जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में 5 युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. इस दौरे पर युवाओं ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी. अभिषेक शर्मा समेत कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं तो भविष्य में भारत के लिए लंबे समय तक अपनी सेवाएं टीम इंडिया को दें सकते हैं.
जबकि कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं जिनका इस दौरे के बाद करियर सामाप्त हो सकता है. हम इस लेख में 22 साल के भारतीय युवा खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. जिसने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विरूद्ध बयान दिया था और अब उस प्लेयर का करियर शुरू होने से पहले खत्म होता दिख रहा है.
Rohit Sharma की टीम में नहीं मिली जगह तो दी थी ये धमकी
- रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीती. इस टूर्नामेंट का भारतीय फैंस ने जमकर लुफ्त उठाया.
- लेकिन, टूर्नामेंट से पहले आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने रियान पराग (Riyan Parag) का नाम काफी आगे चल रहा था.
- माना जा रहा था कि उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में चुना जा सकता है.
- लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. वही कुछ दिन बाद टीम में जगह शामिल नहीं किए जाने के बाद पराग का एक बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि
''मैं विश्व कप देखना भी नहीं चाहता. मैं बस यह देखूंगा कि आखिर में कौन जीतता है और मैं खुश रहूंगा. जब मैं विश्व कप खेलूंगा, तो मैं शीर्ष चार और उस सब के बारे में सोचूंगा."
जिम्बाब्वे के खिलाफ मिला था डेब्यू
- रियान पराग (Riyan Parag) भारत के उबरते हुए युवा खिलाड़ियों में से एक है. उनकी तुलना विराट कोहली से की जाती है.
- उन्होंने 22 साल की उम्र में अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. IPL 2024 में उनके बल्ले से 500 से अधिक रन निकले.
- जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया.
- जहां उन्हें लंबे इंतजार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिला.
खराब प्रदर्शन के चलते भविष्य में हो सकती है छुट्टी
- कई बार युवा खिलाड़ी अति उत्साहित हो जाते हैं. वह अपना नेचुरन गेम खेलना भूल जाते हैं. ऐसा ही कुछ रियान पराग के साथ हुआ है.
- उन्हें मीडिया ने काफी जगह दी और जिम्बाब्वे के खिला डेब्यू का मौका मिल गया. जहां रियान पराग फ्लॉप साबित हुए और 2 रन बना सके.
- कप्तान भरोसा दिखाया और वापसी का मौका दिय. रियान पराग फिर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे और 24 रन की सस्ती पारी खेलकर आउट हो गए.
- घरेलू क्रिकेट में धमाका करने वाले रियान पराग की इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरूआत निराशाजनक रही है.
- ऐसे में उन्हें भविष्य में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.