Rishabh Pant - KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के कारण काफी समय से क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं. चोट की वजह से केएल राहुल टीम इंडिया में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह फिलहाल टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, जहां अब तक उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनका करियर खतरे में है. इसकी वजह एक खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
Rishabh Pant-KL Rahul का करियर खत्म करने आया ये खिलाड़ी
दरअसल, जो खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant)और केएल राहुल(KL Rahul) के करियर के लिए खतरा बन सकता है वह कोई और नहीं बल्कि रियान पराग हैं. मालूम हो कि हाल ही में देश में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का समापन हुआ है. इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला.
लेकिन जिस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी. वो थे असम के कप्तान रियान पराग. आपको बता दें कि इस घरेलू टूर्नामेंट में रियान का बल्ला खूब चला. 23 वर्षीय खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में लगातार 7 अर्धशतक बनाए हैं. इस प्रदर्शन के बाद हर कोई युवक की तारीफ कर रहा है.
विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू
सैयद मुश्ताक अली में रियान पराग ने 10 मैच खेलते हुए कुल 7 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने कुल 10 मैचों में 510 रन बनाए. उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए हैं. अब वह विकेटकीपिंग भी सीख रहे हैं. मालूम हो कि रियान आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते हैं.
इसी कड़ी में टीम ने उनकी विकेटकीपिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है, जहां वह विकेटकीपिंग सीख रहे हैं. अगर वह इसमें भी शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह निश्चित तौर पर भविष्य में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)और केएल राहुल(KL Rahul) के लिए खतरा बन सकते हैं.
Riyan Parag loves MS Dhoni! 💗 pic.twitter.com/5ZAqVhqaCf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 15, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रियान पराग को मिल सकता है मौका
आपको बता दें कि रियान पराग के शानदार प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है. आपको बता दें कि 23 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रियान को इस सीरीज से टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती हैं.
उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 98 मैच खेले हैं और 30 की औसत और 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 2043 रन बनाए हैं. उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 18 अर्धशतक बनाए हैं. उन्होंने टी20 में 41 विकेट भी लिए हैं.