6,6,6,6,6,6... रणजी ट्रॉफी में आया रियान पराग का तूफान, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 155 रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
6,6,6,6,6,6... रणजी ट्रॉफी में आया Riyan Parag का तूफान, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 155 रन

Riyan Parag: भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन हो रहा है. इस ट्रॉफी में भारतीय टीम से बाहर चल रहे कई बड़े खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन के बूते राष्ट्रीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे हैं वहीं कई युवा क्रिकेटर भी टीम इंडिया में आने के लिए अपनी जान लगा रहे हैं. इन युवा क्रिकेटर्स में एक नाम रियान पराग (Riyan Parag) का भी है जो पिछले कई महीने से जारी अपने शानदार फॉर्म को इस टूर्नामेंट में भी बरकरार रखे हुए हैं.

Riyan Parag ने लगाया तूफानी शतक

Riyan Parag Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) रणजी ट्रॉफी में असम टीम की कप्तानी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ से हो रहे मुकाबले में असम की टीम पहली पारी के मुकाबले पिछड़ रही थी और टीम को फॉलोआन खेलना पड़ा लेकिन दूसरे इनिंग में रियान पराग ने मोर्चा संभाला और टीम को मजबूत स्थिति में ले आए. पराग ने महज 87 गेंदों पर 12 छक्के और 11चौके लगाते हुए 155 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया.

बड़ी पारी की जरुरत

Riyan Parag Riyan Parag

छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे. असम की पहली पारी 159 पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में रियान पराग के शतक की बदौलत असम मजबूत स्थिति में जरुर आ गई है लेकिन मैच में छत्तीसगढ़ मजबूत स्थिति में है. असम को जीत के लिए करिश्माई प्रदर्शन करना होगा.

IPL 2024 पर नजर

Riyan Parag Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) के लिए 2023 काफी अच्छा रहा था. पराग ने देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और शीर्ष स्कोरर रहे थे. उनके इस फॉर्म के बाद राजस्थान रॉयल्स के कैंप में खुशी है. टीम चाहेगी की ये खिलाड़ी IPL 2024 में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करे और टीम को दूसरी बार लीग का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाए.

ये भी पढ़ें- बुमराह-शमी पर आई बड़ी मुसीबत, घंटेभर में अगरकर ने ढूंढ निकाला 160kmph की रफ्तार वाला गेंदबाज, रणजी में झटके 7 विकेट

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान को हल्के में लेकर हुआ भारत की C टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, उमरान और वेंकटेश की वापसी

Ranji trophy Riyan Parag