जिसे सबने माना बेकार, वही बना सुपरस्टार, इस भारतीय खिलाड़ी ने T20 में 95 की औसत से जड़े 383 रन, जल्द करेगा टीम इंडिया में एंट्री!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India: जिसे सबने माना बेकार, वही बना सुपरस्टार, इस भारतीय खिलाड़ी ने T20 में 95 की औसत से जड़े 383 रन

Team India: वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. टीम ने अब तक पांच मैच खेले हैं और शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी पांचों मैच में जीत हासिल कि. एक तरफ जहां टीम शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वहीं दूसरी ओर देश में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है, जहां एक खिलाड़ी ने रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया में एंट्री के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

इस खिलाड़ी ने ठोकी Team India के लिए दावेदारी

Riyan Parag

आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि असम के रियान पराग हैं.  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रियान का जलवा देखने को मिल रहा है. रियान टूर्नामेंट में अब तक खेले गए हर मैच में बल्ले से रन बना रहे है. ऐसा प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने सभी को चौंका दिया है.

ऐसा इसलिए क्योंकि रियान अक्सर अपने खराब प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे. लेकिन इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर युवा खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India )में एंट्री के लिए चयनकर्ताओं के सामने अपना दावा ठोक दिया है. रियान ने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 6 मैच खेले हैं. इन 6 मैचों में उन्होंने 95 की औसत से 383 रन बनाए हैं.

गेंद से भी काफी किफायती साबित हुए

publive-image Riyan Parag

इन 6 पारियों में रियान पराग के स्कोर की बात करें तो उन्होंने 45,61, 76*, 53*76, 72 रन बनाए हैं. इन 6 पारियों में रेयान ने पांच अर्धशतक लगाए हैं. इस प्रदर्शन को देखकर खिलाड़ी की निरंतरता और फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है. सिर्फ बल्ले से ही नहीं इस दौरान खिलाड़ी ने गेंद से भी अहम योगदान दिया है. इन 6 मैचों में उन्होंने 8 विकेट लिए हैं. इस प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर रियान इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो वह जल्द ही टीम इंडिया(Team India ) में एंट्री कर लेंगे.

इस टूर्नामेंट में रियान पराग टीम इंडिया का हिस्सा बने

गौरतलब है कि रियान पराग इमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया(Team India ) का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इस साल आईपीएल 2023 में भी उनका प्रदर्शन पूरी तरह फ्लॉप रहा. उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 54 रन बनाए थे. इस वजह से सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2023 के बीच में टीम छोड़कर अपने देश लौटा यह कप्तान, लगातार मिली शर्मनाक हार के बाद उठाया यह कदम

team india Riyan Parag Syed Mushtaq Ali Trophy 2023