6,6,6,4,4,4... रियान पराग ने अपने ही गुरु के खिलाफ उगली आग! रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
6,6,6,4,4,4... Riyan Parag ने अपने ही गुरु के खिलाफ उगली आग! रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

Riyan Parag: देश में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है. भारतीय क्रिकेट के घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इन खिलाड़ियों में रियान पराग का नाम भी शामिल है. असम के कप्तान इस टूर्नामेंट में कमाल फॉर्म में हैं. हाल ही में उन्होंने केरल के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और शतकीय पारी खेली. रणजी ट्रॉफी 2024 में यह उनका लगातार दूसरा शतक है. इससे उनके विस्फोटक फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Riyan Parag ने केरल के खिलाफ तूफानी शतक लगाया

Riyan Parag Riyan Parag

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में असम और केरल के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में असम ने टॉस जीतकर केरल को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 419 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम के शुरुआती चार बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान रियान पराग (Riyan Parag)ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केरल के खिलाफ तूफानी शतक लगाया.

पराग ने 116 रनों की पारी खेली

Riyan Parag Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag)ने केरल के खिलाफ 104 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 135 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 2 छक्के लगाए. अगर उनकी ओवरऑल पारी की बात करें तो उन्होंने 135 गेंदों में 16 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 116 रन बनाए.

लगातार गिरते विकेटों के बीच उन्होंने एक छोर संभाले रखा और अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पहली ही गेंद से आक्रामक क्रिकेट खेला. असम के पहले चार बल्लेबाज मिलकर 50 रन भी नहीं बना सके. पराग अकेले ही संघर्ष करते रहे. पिछले मैच में उन्होंने छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार पारी (155) खेली थी.

वहीं अब केरल के खिलाफ खेली गई इस पारी का महत्व इसीलिए भी ज्यादा है क्योंकि ये उन्होंने अपने गुरु यानि आईपीएल के कप्तान संजू सैमसन की केरल के खिलाफ जड़ी है. हालांकि इस मैच के लिए संजू केरल की कप्तानी नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे भारत बनाम अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा है.

Riyan Parag का बल्ला आग उगल रहा

आपको बता दें कि रियान पराग (Riyan Parag)का बल्ला सिर्फ रणजी ट्रॉफी में ही नहीं बल्कि इस साल सभी घरेलू टूर्नामेंट में चला है. चाहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हो या देवधर ट्रॉफी, सभी में उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयन समिति का ध्यान खींचा है. इसके अलावा अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो असम के इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 27 मैचों में करीब 35 की औसत से 1,699 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 3 शतकों के अलावा 10 अर्धशतक भी लगाए हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 36.73 की औसत से 49 विकेट लिए. इस बीच उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है.

ये भी पढें : 6,6,6,6,6,4,4,4…., RCB ने जिसे समझा नालायक, उसी ने लगाई पाकिस्तान की लंका, 180 की स्ट्राइक रेट से ठोक डाले इतने रन

Riyan Parag Ranji trophy 2024