सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग ने काटा बवाल, बनाए 311 रन और झटके 7 विकेट, टीम इंडिया में एंट्री तय!
Published - 25 Oct 2023, 01:21 PM

Table of Contents
Riyan Parag: वर्ल्ड कप 2023 के साथ-साथ भारत में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. भारत और आईपीएल में खेल चुके कई युवा खिलाड़ी टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले असम के कप्तान रियान पराग भी ऐसा ही प्रदर्शन कर रहे हैं.
Riyan Parag ने टूर्नामेंट में मचाया कोहराम
आपको बता दें कि रियान पराग (Riyan Parag)ने इस सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2023 में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है. रियान ने इस टूर्नामेंट में अब तक 311 रन बनाए हैं और 7 विकेट भी लिए हैं. मालूम हो कि 16 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से कुल 311 रन निकले हैं. उन्होंने 7 विकेट भी लिए हैं. रियान पराग के खेले पांच मैचों की बात करें तो उन्होंने पिछले पांच मैचों में 45, 61, 76, 53, 76 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि टी20 में यह खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
देवधर ट्रॉफी में भी किया कमाल
आपको बता दें कि सिर्फ सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में ही नहीं रियान पराग (Riyan Parag) का ऐसा प्रदर्शन देवधर ट्रॉफी में भी देखने को मिला था. 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में इस ऑलराउंडर ने 5 मैचों में 366 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो शतकीय पारियां भी खेलीं. इसी गेंदबाजी से उन्होंने देवधर ट्रॉफी में 11 विकेट लिए थे. जुलाई में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला था.
रियान पराग टीम इंडिया में कर सकते हैं डेब्यू
अगर रियान पराग (Riyan Parag) इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं या और भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो जल्द ही उन्हें टीम इंडिया से कॉल आ सकती है. चयनकर्ता उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है. मालूम हो कि अफगानिस्तान की टीम जनवरी 2024 में भारत आ रही है. इस दौरान दोनों के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में एक संभावना है. कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर