6,6,6,6,6,6... Vijay Hazare Trophy में कहर बनकर टूट पड़े Riyan Parag, महज 40 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Riyan Parag century in vijay hazare trophy

6,6,6,6,6,6... Vijay Hazare Trophy में कहर बनकर टूट पड़े Riyan Parag, महज 40 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक∼ घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का महासंग्राम आज यानी 12 नवंबर से शुरू हो चुका है. राउंड-1 में ग्रुप-B का दुसरा मुकाबलाअसम और राजस्थान (Assam vs Rajasthan) के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. असम पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रनों पर ढेर हो गई, जिसमें रियान पराग (Riyan Parag) शतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया.

Riyan Parag ने घरेलू क्रिकेट में ठोका पहला शतक

RR bought Riyan Parag in IPL Auction 2022 Riyan Parag

बीसीसीआई की तरफ से हर साल घरेलू क्रिकेट का आयाजोन किया जाता है. जिसके जरिए उबरते खिलाड़ी अपने टैलेंट को पूरी दुनिया के सामने रखते हैं. पहीं कोलकाता में विजय हजारी ट्रॉफी 2022 खेली जा रही है. जिसमें असम की और से खेलते हुए रियान पराग (Riyan Parag) ने राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ डाला है. पराग ने 84  गेंदों में 117 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी पारी में 10 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. बता दें कि यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक है. इससे पहले वो इस फॉर्मेट 7 अर्धशतक जमा चुके हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुछ ऐसा है Riyan Parag का प्रदर्शन

Riyan Parag

21 साल के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने घरेलू क्रिकेट नें अपने खेल से काफ प्रभावित किया है. अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक 17 मैचों की 27 पारियों में 33. 55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 973 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक और अर्धशतक भी देखने को मिला है.

आईपीएल में साल 2019 से राजस्थान के लिए खेल रहे हैं. इस टीम के लिए अभी 47 मैच खेल चुके हैं. ऐसे में इस प्रतिभा खिलाड़ी को भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलता हुए देखा जा सकता है. वहीं पिछले साल इस युवा खिलाड़ी ने बयान दिया था कि मैं टीम इंडिया के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हूं, लेकिन उनके इस शतकीय पारी के बाद कहा जा सकता है कि टीम इंडिया में खेलने की दावेदारी पेश कर सकते हैं.

और पढें: राहुल द्रविड़ की बड़ी भविष्यवाणी, सेमीफाइनल हारने के बाद रोहित-विराट समेत ये दिग्गज खिलाड़ी लेगें संन्यास?

Riyan Parag Vijay Hazare Trophy 2022