"उसे मैं 1 ओवर में 6 छक्के मारूंगा...", चंद रन बनाते ही रियान पराग में आया घमंड, नंबर-1 गेंदबाज को खुलेआम दी धमकी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Riyan Parag , Mitchell Starc, IPL 2024

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। 24 साल के इस खिलाड़ी की काफी समय से तारीफ हो रही थी। इससे पहले वो अक्सर अपनी खराब बैटिंग को लेकर चर्चा में रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।

इसके बाद हर फैन और दिग्गज ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करने पर मजबूर हो गया। लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐसा बड़बोला बयान दिया, जिससे उनके शब्दों में अहंकार साफ झलक रहा है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 1 ओवर में लगातार 6 छक्के मारना चाहते थे। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं।

Riyan Parag ने मिचेल स्टार्क को लेकर दिया बड़ा बयान

  • दरअसल, हाल ही में रियान पराग (Riyan Parag) ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट बियर बाइसेप्स में हिस्सा लिया।
  • यहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
  • उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि वह आईपीएल 2024 के फाइनल के दौरान स्टार्क को 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना चाहते थे।

स्टार्क को एक ओवर में 6 छक्के लगाना चाहते हैं रियान पराग

रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा,

"मैंने एक बहुत बड़ी चीज की कल्पना की थी, जब हम फाइनल से 2 मैच दूर थे। इसलिए मैंने सपना देखा कि मैं फाइनल में मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के लगा रहा हूं। हमें एक ओवर में 36 रन चाहिए और मैं स्टार्क को 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा रहा हूं।

मैं अपने कमरे में पैड पहनकर शॉट्स का अभ्यास कर रहा था कि किस तरह के शॉट लगाने हैं। इससे आपको संतुष्टि और स्पष्टता मिलती है। लोग कह सकते हैं कि सपने देखने और उसे हकीकत में बदलने में बहुत अंतर है, लेकिन इससे आपको कुछ फायदा होता है। इससे आपकी मानसिकता बेहतर होती है।"

आईपीएल 2024 आखिरी कुछ मैचों में मिशेल स्टार्क का रहा था शानदार प्रदर्शन

  • गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में मिचेल स्टार्क ने काफी अच्छी गेंदबाजी की।
  • उन्होंने अभिषेक शर्मा को एक ऐसी गेंद पर आउट किया, जो टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन गेंद बन गई।
  • उन्होंने खिताबी मुकाबले में 2 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
  • वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। दूसरे क्वालीफायर मैच में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
  • इस मैच में रियान पराग (Riyan Parag) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए।

आईपीएल 2024 में रियान पराग ने शानदार प्रदर्शन किया

  • हालांकि, अगर आईपीएल 2024 में रियान पराग (Riyan Parag) के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए।
  • उन्होंने यहां चार शतक भी लगाए। मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम झेलनी पड़ रही है यह परेशानी, मैच से पहले खुद कप्तान ने बताई सबसे बड़ी दिक्कत

mitchell starc Riyan Parag IPL 2024