टीम इंडिया को आखिरकार मिल ही गया हार्दिक पांड्या का तगड़ा रिप्लेसमेंट, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में बनाए 311 रन और लिए 7 विकेट
Published - 26 Oct 2023, 06:53 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया 5 मैचों में 5 जीत दर्ज कर अंक तालिका में सबसे आगे चल रही है. लेकिन आगामी मैचों से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आगामी 3 मैचों से बाहर हो सकते हैं. एक ही खिलाड़ी के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की प्रबल संभावना है, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. हालाँकि, एक खिलाड़ी टीम की इस समस्या का समाधान कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि घरेलू टूर्नामेंट सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसका प्रदर्शन बेहद शानदार है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह हार्दिक को रिप्लेस कर सकता है.
Hardik Pandya के टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)अगले दो विश्व कप मैचों से बाहर रह सकते हैं. वह टखने की चोट से उबर नहीं पाये हैं, जिसके कारण वह पिछला मैच नहीं खेल पाये थे. भारत को अपना अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में और 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेलना है. पंड्या दोनों मैचों से बाहर रहेंगे और 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से भी बाहर हो सकते हैं. एनसीए के एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि हार्दिक का इलाज चल रहा है. हालांकि, अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
रियान पराग ने 311 रन बनाए
ऐसे में टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)का विकल्प तलाश रही है. टीम प्रबंधन उनके विकल्प के तौर पर रियान पराग के नाम पर विचार कर सकता है. आपको बता दें कि रयान फिलहाल सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2023 खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अब तक पांच मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 103.67 की औसत से 311 रन निकले हैं. इतना ही नहीं पराग ने इस दौरान 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है.
लिस्ट में और भी कई खिलाड़ी शामिल
इसी वजह से रियान पराग को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन अगर हार्दिक जल्द ही वापसी नहीं करते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ेगा. इस लिस्ट में रेयान के अलावा कई खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और केदार जाधव शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच रातों-रात बदला कोच, इस दिग्गज को अचानक सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Tagged:
World Cup 2023 team india Riyan Parag hardik pandya