राजस्थान के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार का आसान सा कैच छोड़ दिया. जिसके बाद मैदान में मौजूद दर्शकों ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी. आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में कैच छोड़ना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है. रियान पराग अच्छे फिल्डर हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है. लेकिन उन्हें रजत पाटीदार का कैच छोड़ना भारी पड़ गया.
Riyan Parag ने छोड़ा रजत पाटीदार का कैच
1⃣1⃣2⃣* against #LSG 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
5⃣0⃣ up & going strong against #RR 👏 👏
Rajat Patidar continues to impress. 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 #TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/RFv6XcEtJ6
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को काफी प्रभावित किया है. रजत पाटीदार ने पिछले दो मुकाबले में कमाल की बैटिंग की है. जिसकी चर्चा जोरो पर है. आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने छठें ओवर में रजत को एक जीवनदान मिला. रियान पराग (Riyan Parag)ने रजत पाटीदार का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया.
जिस समय रजत पाटीदार का कैच छूटा उस समय पाटीदार 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे थे. कृष्णा की पटकी हुई गेंद पर पाटीदार ने कट लगाने का प्रयास किया, लेकिन, बैकवर्ड प्वाइंट पर रियान पराग गलती कर बैठे. रियान के सिर के ऊपर की गेंद को दोनों हाथों से पकड़ने की पूरी कोशिश की, पर गेंद उनके हाथों से छिटक गई.
इसके बाद रियान पराग को दर्शकों ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस कैच के छूट जाने के बाद राजस्थान के फैंस काफी नाराज नजर आए. जिसके चलते रियान पराग को सोशल मीडिया यूजर्स के आलोचनाओं और गुस्से का सामना कर पड़ा. जैसा कि मैच के दौरान अमूमन देखा जाता है.
रजत पाटीदार को पिछले मैच में भी मिला था जीवनदान
रजत पाटीदार का लक उनका पूरा साथ दे रहा है. जिसका वह जमकर फायदा उठा रहे हैं. कहते है कि अगर किस्मत साथ दे तो बल्लेबाज मैदान पर निडर होकर खेलता है. ऐसा ही कुछ रजत पाटीदार के साथ देखने को मिला.आरसीबी भले ही इस सीजन से बाहर हो गई. लेकिन, एलिमिनेटर मुकाबले में रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी की थी.
उन्होंने 54 गेंदों पर 112 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे. लखनऊ के खिलाफ भी रजत को एक जीवनदान मिला था. यह नजारा रवि बिश्नोई के 16वें ओवर में देखने को मिला. इस ओवर में रजत पाटीदार को जीवनदान भी मिला था, जिसका उन्होंने फायदा उठाते हुए एक ही ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे.