40 छक्के-29 चौके, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 21 साल के विराट कोहली मचाया कोहराम, 510 रन ठोक गेंदबाजों को किया तबाह

Published - 05 Nov 2023, 11:18 AM

40 छक्के-29 चौके, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 21 साल के विराट कोहली मचाया कोहराम, 510 रन ठोक गेंदबाज...

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रहे हैं, जहां उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. वह इस टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे हैं. इस वजह से वह अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. इधर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान लगातार रन बना रहे हैं. दूसरी तरह युवा खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों के लिए काल बना हुआ है.

Virat Kohli बना ये युला खिलाड़ी

लगातार 7 फिफ्टी जड़कर घमंड में चूर हुए Riyan Parag, सरेआम बंगाल के खिलाड़ियों को दिखाया नीचा, VIDEO वायरल

मालूम हो कि विश्व कप के साथ-साथ देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है. युवा ऑलराउंडर रियान पराग इस टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में असम के युवा ऑलराउंडर के प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा है. रियान पराग इस टूर्नामेंट में असम की कप्तानी कर रहे हैं और उनका बल्ला आग उगल रहा है. वह इस टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे हैं. वह विराट कोहली (Virat Kohli )की तरह लगातार रन बनाते नजर आ रहे हैं. इस बात का अंदाजा उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

रियान पराग ने बनाए 510 रन

Riyan Parag

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में असम की कप्तानी करते हुए रियान पराग ने 510 रन बनाए हैं. इसे उन्होंने सिर्फ 10 पारियो में बनाया है. इस दौरान वह चार बार नॉटआउट भी रहे हैं, जबकि 10 पारियों में उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं. ये 7 अर्धशतक उनके बल्ले से लगातार निकले हैं.इसके साथ ही उन्होंने 31 चौके और 40 छक्के लगाए हैं. इस प्रदर्शन के कारण इस युवा खिलाड़ी की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli ) से की जा रही है. हालांकि युवाओं का ऐसा प्रदर्शन सिर्फ इस टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि देवधर ट्रॉफी में भी देखने को मिला.

कई खिलाड़ियों के तोड़े रिकॉर्ड

भारतीय युवा खिलाड़ी रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक 10 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. वहीं, मुंबई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट लिए। लगातार 7 अर्धशतक लगाने के बाद रयान ने टी20 क्रिकेट में कई प्रमुख रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

लगातार 6 मैचों में अर्धशतक लगाने के बाद वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड टूट गया है. मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के जोस बटलर, पाकिस्तान के कामरान अकमल और जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाजा का रिकॉर्ड भी रियान पराग ने तोड़ा है। ये सभी ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में लगातार 6 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: पिता के निधन ने तोड़ा, BCCI की साजिश से कप्तानी छोड़ा, कोहली के 35वें जन्मदिन पर जानिए ‘विराट’ कहानी

Tagged:

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 Riyan Parag Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.