"अगर कोई पुछल्ला बल्लेबाज होता तो ठीक था", Riyan Parag ने रनआउट विवाद पर अश्विन को दी नसीहत
Published - 06 Jun 2022, 08:18 AM

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान प्रयाग (Riyan Parag) हर वक्त सुर्खियों में रहे थे। पराग के लाइम लाइट में आने की ज्यादातर वजह उनका खेल नहीं बल्कि उनका रवैया बना हुआ था। आईपीएल 2022 में रियान पराग रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल से बीच मैदान भिड़ते हुए नजर आए थे तो कभी अपने साथी सीनियर खिलाड़ियों पर भी गुस्सा हुए थे, जिसमें से सबसे चर्चित किस्सा उनके और दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन के बीच का है।
आर. अश्विन के साथ हुए विवाद पर बोले Riyan Parag
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर के दौरान राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। उनकी पारी के आखिरी ओवर में रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग (Riyan Parag) क्रीज पर मौजूद थे। इस ओवर में अश्विन ने रियान पराग को सिंगल नहीं दिया था, जिसके कारण पराग रनआउट हो गए थे और आपण से सीनियर खिलाड़ी को घूरते हुए पवेलियन लौट गए। अब हाल ही में रियान ने इस पूरी घटना के बारे में अपनी प्रतिक्रियाया देते हुए कहा,
'अगर अश्विन किसी पुछल्ले बल्लेबाज के साथ बैटिंग कर रहे होते और ऐसा किया होता, तो मुझे समझ में आता। उन्होंने दौड़ना चाहिए था अगर दूसरे छोर पर मैं बैटिंग कर रहा था। मैं एकदम हैरान था, मैंने बस उन्हें एक बार घूरा और वापस पवेलियन लौट गया। अश्विन बाद में मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे सॉरी कहा क्योंकि वह उस समय कुछ सोच रहे थे और इसी वजह से नहीं दौड़े थे।
Riyan Parag ने हर्षल के साथ हुए झगड़े पर भी तोड़ी चुप्पी
इसके साथ ही रियान पराग (Riyan Parag) ने राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान हर्षल पटेल के साथ हुए विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी है, इस मैच में राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर में रियान ने हर्षल पटेल के सामने खूब रन बटोरे थे। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में दोनों लौटते समय दोनों खिलाड़ियों के बीच झड़प हुई थी, गर्मा-गर्मी इतनी ज्यादा हो गई थी कि हर्षल ने मैच खत्म होने के बाद रियान से हाथ भी नहीं मिलाया था। पराग (Riyan Parag) ने इसके बारे में बात करते हुए कहा,
‘पिछले साल 2021 में जब हम आरसीबी के खिलाफ मुंबई में खेल रहे थे. तब उसने मुझे आउट किया था. जब मैं चुपचाप मैदान से वापस जा रहा था तो उसने मुझे हाथ से इशारा किया चल यहां से निकल. वो मैनें होटल जा कर देखा वह मेरे दिमाद में रहा.
मैंने भी जब उसे लास्ट ओवर में मारा. तो मैंने भी उसे मुंह से कुछ नहीं कहा. बाद में मुझे हर्षल ने नहीं, सिराज ने बुलाया ओ, ओह..इधर आ. बच्चा है बच्चे की तरह रह.’
Tagged:
Riyan Parag latest statement Riyan Parag IPL 2022 Riyan Parag