Riyan Parag: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 39वां मुकाबला मंगलवार 26 अप्रैल को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसमें आरआर ने 29 रनों से मैच जीत लिया. टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. जिसके चलते राजस्थान ने बैंगलोर को 145 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में आरसीबी की पारी 115 रनों पर ही सिमट गई. वहीं राजस्थान के लिए इस मैच के हीरो रहे रियान पराग (Riyan Parag) जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.
Riyan Parag बने "प्लेयर ऑफ़ द मैच"
राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल में कई सालों से जुड़े रियान पराग (Riyan Parag) ने आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की. मुश्किल परिस्थितियों में आकर रियान ने राजस्थान की पारी को बखूबी संभाला और बोर्ड पर एक रिस्पेक्टेबल टोटल लगाया. बता दें कि, पराग ने 31 गेंदों का सामना करते हुए आरसीबी के खिलाफ 56 रनों की ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे.
वहीं इस इनिंग के दौरान पराग का स्ट्राइक रेट 180 का था. अंडर प्रेशर आकर इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम के लिए अहम रन बनाए. जिसके चलते मैच के बाद इनको "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. इसी के साथ मैच के बाद रियान पराग ने एक बड़ा बयान भी दिया है.
रियान पराग ने दिया बड़ा बयान
आरसीबी के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित करने वाले रियान पराग (Riyan Parag) ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि जब वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उनकी रणनीति क्या थी और वो अंत में किन गेंदबाज़ों को टार्गेट करना चाहते थे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि टाइम आउट के दौरान कोच कुमार संगाकारा और उनके बीच में क्या बात हुई. रियान ने कहा,
"थोड़ा सैटिस्फेक्शन. रॉयल्स ने पिछले तीन वर्षों में मुझ पर काफी विश्वास दिखाया है, और मैं उनको धीरे-धीरे करके सही साबित कर रहा हूँ. मुझे दबाव में खेलना पसंद है और मैं बल्लेबाज़ी के दौरान अपनी एबिलिटीज़ को दिखा रहा था. टाइम-आउट के दौरान सांगा (कुमार संगाकारा) बाहर आए और हम इस बात पर सहमत हुए कि इस विकेट पर 140 का स्कोर अच्छा रहेगा. हमने आखिरी दो ओवरों में ज़्यादा से ज़्यादा रन बटोरने का सोचा था. मैं हसरंगा को उनके दूसरे ओवर में टारगेट करना चाहता था, लेकिन हमने विकेट गंवाए, और इसलिए रणनीति बनानी पड़ी और मुझे हेज़लवुड और हर्षल के ओवर को टारगेट करना पड़ा और उनके ओवर में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने पड़े."