Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस से बुरी तरह हार गई थी। पूरे सीजन में राजस्थान की टीम के संतुलन को लेकर बात की गई, इस बीच बहस का सबसे आम मुद्दा रियान पराग को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का भी रहा। इस सीजन में रियान पराग (Riyan Parag) ने रॉयल्स के सभी मैच खेलें थे।
जिसमें से उन्होंने सिर्फ एक मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। ऐसे में आगे आने वाले सीजन में रियान पराग की भूमिका को लेकर सभी के मन में सवाल है जिसको लेकर राजस्थान के हेड कोच कुमार संगकारा ने कुछ संकेत दिए हैं।
Riyan Parag की भूमिका पर बोले कुमार संगकारा
रियान पराग (Riyan Parag) के ऑनफील्ड बिहेवियर को लेकर आईपीएल 2022 में कई प्रकार की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखी गई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रियान तेज गेंदबाज हर्षल पटेल से भिड़ गए थे। वहीं क्वालीफायर-1 के दौरान रियान सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर रन आउट को लेकर झल्लाए तो एक बार अम्पायरके फैसले पर भी रियान अजीबो-गरीब रिएक्शन देते हुए नजर आए।
जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया था। अब सीजन खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा ने रियान पराग (Riyan Parag) को लेकर कहा,
"मुझे लगता है कि रियान पराग में काफी क्षमता है, और मुझे लगता है कि हम उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने के बारे में सोच सकते हैं। अगले सीजन से पहले हम इस पर काम करने के बारे में सोच सकते हैं। मैं कोशिश करूंगा कि उसे मिडिल ऑर्डर में ऊपर भेजकर उसके लिए तैयार करूं, ना कि सिर्फ डेथ ओवरों में हिटिंग के लिए उसका इस्तेमाल हो।'
IPL 2022 में Riyan Parag का प्रदर्शन
इसके साथ ही बात की जाए आईपीएल 2022 में रियान पराग (Riyan Parag) के पदर्शन की तो निचले क्रम में फिनिशर का रोल निभाने के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने सीजन में हर मैच खिलाया। रियान पराग ने इस सीजन 17 मैचों की 14 पारियों में 16.64 के मामूली औसत और 138 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 183 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इकलौता अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा हर मैच में रियान फ्लॉप ही साबित हुए। हालांकि फील्डिंग में रियान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा कैच पकड़े। देखना दिलचस्प होगा कि अगले साल रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए किस रोल में नजर आएंगे।