New Update
IND vs SL: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज खेल रही है. सीरीज़ की कमान रोहित शर्मा के कंधो पर दी गई है. वनडे सीरीज़ के लिए कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि पहले वनडे मैच में रोहित ने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया. माना जा रहा है कि श्रीलंका दौरे के बाद एक भारतीय खिलाड़ी को दुबारा टीम में मौका नहीं मिलेगा. ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को साबित करने में विफल रहा.
IND vs SL सीरीज़ के बाद इस खिलाड़ी पर संशय
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL)के बीच खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए रियान पराग (Riyan Parag)को मौका दिया गया था. उन्हें तीनों ही मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
- लेकिन वो अपनी बल्लेबाजी से खासा कमाल नहीं कर सके. तीनों ही मैच में उन्होंने निराश प्रदर्शन किया. पहले मैच में वो महज 7 रनों पर चलते बने.
- जबकि दूसरे मैच में उनकी बल्लेबाज़ी नहीं आ सकी. वहीं तीसरे मैच में पराग ने केवल 26 रन बनाए, जबकि उनके पास बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका था.
बांग्लादेश सीरीज़ में कट सकता है पत्ता
- श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में खराब प्रदर्शन करने के बाद पराग को अब भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. श्रीलंका सीरीज़ के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी.
- इस सीरीज़ मे पराग का पत्ता साफ हो सकता है. श्रीलंका सीरीज़ से पहले पराग ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी पांच मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लिया था.
- उन्होंने खेले गए 3 मैच की 2 पारियों में 24 रन बनाए थे. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पराग को अब टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया जा सकता है.
आईपीएल 2024 में काटा बवाल
- पराग ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय टीम का प्रितनिधित्व करने का मौका दिया.
- उन्होंने खेले गए 15 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी ठोका था. उन्होंने 149.22 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए टूर्नामेंट में समा बांध दिया था.
ये भी पढ़ें: रोहित के लिए खुशखबरी, ODI में श्रीलंका की 50 गुना ताकत हुई कम, ये 2 खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुए बाहर