विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ करने को तैयार 22 साल का बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ करने को तैयार 22 साल का बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX 

Virat Kohli:  कुछ दिन पहले जय शाह ने इस बात की पुष्टि की थी की रोहित शर्मा की अगुवाई में ही भारतीय टीम विश्व कप 2024 में भाग लेगी. हालांकि विराट कोहली के नाम पर अब तक मुंहर नहीं लग पाई है कि वे मेगा इवेंट का हिस्सा होंगे या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट विराट कोहली (Virat Kohli) की धीमी बल्लेबाज़ी को देखते हुए उन्हें मौका नहीं देना चाहता है. हालांकि विराट कोहली की जगह पर एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, जो पहले अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से घरेलू टूर्नामेंट में कहर बरपा चुका है और अब आईपीएल में अपने बल्ले से कोहराम मचा रहा है.

Virat Kohli पर संशय

  • टी-20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली  (Virat Kohli)के टीम में होने पर अभी भी संशय बरकरार है.
  • अजीत अगरकर ने हाल ही में कहा था कि हम विराट कोहली से बात करेंगे और उन्हें टी-20 विश्व कप में शामिल न होने के लिए मनाएंगे.
  • ज़ाहिर है कि बोर्ड विराट की जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है, जो अपनी तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी से आईपीएल के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा रहे हैं.
  • ऐसे में विराट का पत्ता साफ हो सकता है और उनकी जगह पर राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज़ को टी-20 विश्व कप 2024 में मौका मिल सकता है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  • विराट कोहली की जगह पर राजस्थान के युवा बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) को मौका मिल सकता है.
  • उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया और शानदार बल्लेबाज़ी भी की. इस मैच में पराग का बल्ला ऐसा चला की दिल्ली के गेंदबाज़ उन्हें आउट नहीं कर सके.
  • उन्होंने इस मैच में 45 गेंद में 84 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में पराग ने 6 छक्के के अलावा 7 चौके अपने नाम किए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई.
  • ऐसे में उनको टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.

घरेलू टूर्नामेंट में भी दिखा चुके हैं दम

  • आईपीएल 2024 से पहले रियान पराग ने अपनी घरेलू टीम असम की ओर से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट के हाई स्कोरर बने थे.
  • उन्होंने 10 मुकाबले में 85 की शानदार औसत के साथ 510 रनों को अपने नाम किया था.
  • इस दौरान पराग ने 7 अर्धशतक भी ठोका था. खास बात ये रही थी कि पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 182.79 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.

ये भी पढ़ें: रियान पराग ने फिफ्टी ठोक इन 3 ऑलराउंडर का बर्बाद कर दिया करियर!, जल्द टीम इंडिया में चयनकर्ता दे सकते हैं डेब्यू

Virat Kohli team india Riyan Parag RR vs DC IPL 2024