IND vs BAN टेस्ट सीरीज़ में सरफराज़ खान होंगे टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Published - 15 Aug 2024, 07:13 AM

Riyan Parag may get a chance in IND vs BAN Test series in place of Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के बाद अब 19 सितंबर से शुरू हो रही 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में भाग लेगी. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं. माना जा रहा है कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ में भी कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. ऐसे में सरफराज़ खान के सेलेक्शन को लेकर भी खतरा मंडरा सकता है. आगामी टेस्ट सीरीज़ में सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) को इस बड़ी वजह से बाहर किया जा सकता है. ऐसे में कौन लेगा उनकी जगह, ये सबसे बड़ा सवाल है.

Sarfaraz Khan का कट सकता है पत्ता

  • इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 की शुरुआत में खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी तीन मैच में सरफराज खान को मौका दिया गया था.
  • उन्होंने भी इस सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन करेते हुए रोहित शर्मा सहित टीम मैनेजमेंट का दिल जीत लिया. हालांकि अब बांग्लादेश के खिलाफ सरफराज़ खान का पत्ता कट सकता है. उनकी जगह पर एक युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ को मौका मिल सकता है.

इस वजह से नहीं मिलेगा मौका

  • दरअसल सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 7 मार्च 2024 को खेला था. इसके बाद उन्हें कोई भी बड़ा मैच खेलते हुए नहीं देखा गया है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ 19 सितंबर से होनी है.
  • ऐसे में सरफराज़ लगभग 6 महीने से कोई भी बड़ा मैच नहीं खेल पाए हैं. इस लिहाज़ से चयनकर्ता उन्हें नज़रअंदाज़ कर सकते हैं.
  • इसके अलावा सरफराज़ का सेलेक्शन बुची बाबु टूर्नामेंट और दलीप ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट पर भी निर्भर करेगा. अगर सरफराज़ खान इस मौके पर खरे नहीं उतरते हैं तो उन्हें भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  • सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) की जगह रियान पराग को मौका दिया जा सकता है. उन्हें आईपीएल 2024 के बाद लगातार भारतीय टीम में मौका मिल रहा है.
  • ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में भी पराग को मौका मिला था. लेकिन इस सीरीज में औसतन प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ और वनडे सीरीज़ में मौका दिया गया. चयनकर्ता भी इन दिनों पराग को मौके दे रहे हैं.
  • साथ ही उन्हें बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी की वजह से भारतीय टीम के लिए तैयार किया जा रहा है. जबकि सरफराज़ खान केवल बल्लेबाज़ी करते हैं. ऐसे पराग को टेस्ट में भी मौका दिया जा सकता है. क्योंकि गेंदबाज़ी में भी पराग ने अपना जलवा दिखाया, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में 3 विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ें: BCCI के चेतावनी देने पर भी इन 2 खिलाड़ियों ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना, एक ने तो 12 साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट

Tagged:

team india Sarfaraz Khan Riyan Parag IND vs BAN