New Update
Rinku Singh: गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम पहली बार श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए रवाना हो चुकी है. दौरे का आगाज़ टी-20 सीरीज़ के साथ किया जाएगा. पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाना है. इस सीरीज़ के लिए अजीत अगरकर ने रिंकू सिंह को भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. लेकिन उन्हें एक बड़ी वजह से प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना कम हैं.
Rinku Singh का कटेगा पत्ता!
- भारतीय टी-20 टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया गया है. वहीं टी-20 सीरीज़ में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को प्लेइंग इलवेन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
- क्योंकि अजीत अगरकर ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग को भी मौका दिया है, कप्तान सूर्यकुमार यादव लोअर मिडिल ऑर्डर में रिंकू की जगह रियान पराग को मौका दे सकते हैं, जबकि रिंकू का पत्ता कट सकता है.
- रिंकू ने हाल ही में खेली गई ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में औसतन बल्लेबाज़ी की थी.
आईपीएल 2024 में पराग हिट, रिंकू फ्लॉप
- पराग ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इस सीज़न आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पराग ने लिस्ट में तीसरा स्थान भी हासिल किया.
- उन्होंने खेले गए 16 मैच की 14 पारियों में 52.09 की शानदार औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान पराग के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे.
- वहीं रिंकू सिंह ने आईपीएल 2024 में खराब बल्लेबाज़ी की. कई बार मौका मिलने के बाद भी वे खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने खेले गए 14 मैच में केवल 18.67 की औसत के साथ 168 रन बनाए.
- इस सीज़न उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला.यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव रिंकू को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर पराग पर भरोसा जता सकते हैं.
पहले टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, , रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.