"अगले साल मैं करूंगा मांकडिंग", IPL 2023 से पहले रियान पराग ने दी चेतावनी, मांकडिंग पर किया मजेदार ट्वीट हुआ वायरल

Published - 16 Oct 2022, 06:35 AM

mankading

Riyan Parag: क्रिकेट जगत में "मांकडिंग" शब्द पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में बना हुआ है. इसके बारे में काफी ज़्यादा चर्चा हो रही है. हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को मांकड कर रन आउट कर दिया था. जिसके बाद बवाल मच गया था. कितने खिलाड़ियों ने इसके पक्ष में तो कितनों ने इसके विरोध में अपनी राय दी थी.

इतना ही नहीं बल्कि मिचेल स्टार्क ने भी इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को मांकडिंग कर रन आउट करने की चेतावनी दी थी. इसी बीच अब इस मुद्दे पर राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) ने भी अपनी प्रतिक्रिया सांझा की है.

मैं अगले साल किसी को मांकड करने जा रहा हूं: Riyan Parag

Riyan Parag

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रियान पराग ने मांकडिंग को लेकर रिएक्शन दिया है. जोकि अब चर्चा का विषय बन गया है. रियान मांकडिंग करने के पक्ष में हैं, और उन्होंने कहा है कि वह अगले साल यानि आईपीएल 2023 में किसी खिलाड़ी को मांकड करेंगे. सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए रियान पराग (Riyan Parag) ने लिखा कि,

"मैं अगले साल किसी को मांकड/रन आउट करने जा रहा हूं और यह एक मजेदार ट्विटर बहस पैदा करने वाला है."

हालांकि अगर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात करें तो, ज़्यादातर खिलाड़ी मांकड कर इस तरह आउट करने के पक्ष में नहीं है.

कुछ ऐसा रहा है रियान पराग का आईपीएल करियर

 Riyan Parag

20 वर्षीय रियान पराग ने आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 46 मुकाबले खेले हैं. जिसमे उन्होंने 16.8 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 522 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.

इसके अलावा बात करें इनकी गेंदबाज़ी की तो, रियान ने 10.72 के खराब इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए आईपीएल में सिर्फ 4 विकेट ही झटके हैं. पराग के प्रदर्शन में पिछले साल काफी ज़्यादा गिरावट देखने को मिली है. आरआर ने इनको खूब मौके दिए हैं. बहरहाल, आईपीएल 2023 में अगर रियान ने परफॉर्म नहीं किया तो फ्रेंचाइजी इनको स्क्वॉड से रिलीज़ भी कर सकती है.

Tagged:

IPL 2023 Riyan Parag twitter