रियान पराग नए कप्तान, तो वैभव-प्रियांस नए ओपनर, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय C टीम फ़ाइनल

Published - 16 Aug 2025, 04:39 PM | Updated - 16 Aug 2025, 04:52 PM

Riyan Parag  ,   Afghanistan , ind vs afg , Afghanistan T20

Afghanistan : भारतीय टीम को अगले महीने एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है। इस साल यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसके साथ ही, भारतीय टीम को सितंबर में अफ़ग़ानिस्तान के साथ टी20 सीरीज़ भी खेलनी है। सितंबर में होने वाली टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम कैसी हो सकती है? किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, जानने के लिए पढ़िये ये पूरी खबर।

Afghanistan के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम

बता दें कि भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत, टीम इंडिया (Team India) को अगले साल यानी 2026 में कई टी20 सीरीज़ खेलनी है। इसमें अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) का नाम भी शामिल है। भारतीय टीम सितंबर के महीने में अफ़ग़ानिस्तान के साथ टी20 सीरीज़ खेलेगी।

अगर टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें, तो बीसीसीआई इस दौरान मुख्य खिलाड़ियों के साथ जूनियर प्लेयर्स को भी थोड़ी बेंच स्ट्रेंथ आज़माने का मौका दे सकती है। यही वजह है कि रियान पराग को कप्तानी के तौर पर आजमाया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टी20 सीरीज में वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य को बतौर ओपनर चुना जा सकता है। बता दें कि हाल ही में इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि बीसीसीआई भविष्य में इन दोनों को बतौर ओपनर इस्तेमाल कर सकता है।

ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन

अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ जिन खिलाड़ियों के चयन की चर्चा हो रही है उनके आईपीएल प्रदर्शन की बात करें, तो वैभव सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 252 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 36 का रहा। साथ ही स्ट्राइक रेट 206.56 का रहा।

अगर प्रियांश के आईपीएल प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो उन्होंने 17 मैचों में 475 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 27.94 का रहा। स्ट्राइक रेट 27.94 का है। इसके अलावा, रियान ने अपने आईपीएल करियर में 67 मैच खेले हैं, जिनकी 56 पारियों में उन्होंने 24.59 की औसत से 1131 रन बनाए हैं।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हो गया खुलासा, सूर्या बने कप्तान, तो शुभमन-तिलक समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका

रिंकू सिंह को मिल सकता है मौका

इसके अलावा, बीसीसीआई सेलेक्टर्स रिंकू सिंह को अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में मौका दे सकता है। इस दौरान उन्हें उप-कप्तान चुना जा सकता है। बता दें कि रिंकू ने भारत के लिए 33 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर रहा है। यही वजह है कि बीसीसीआई भारत की ज़िम्मेदारी उनके कंधों पर डाल सकता है।

अब तक ऐसा रहा है भारत और अफ़ग़ानिस्तान का टी20 रिकॉर्ड

अगर भारत और अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के टी20 रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक दोनों के बीच 8 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है। इस दौरान टीम इंडिया ने 7 मैच जीते हैं और एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

Afghanistan के खिलाफ भारत की संभावित टी20 स्क्वाड

रियान पराग (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आर्यवीर सहवाग, तिलक वर्मा, प्रियांश आर्य, विहान मल्होत्रा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह (उप-कप्तान), तनुश कोटियन, दिग्वेश राठी, अर्जुन तेंदुलकर, समित द्रविड़, आकाश दीप, अश्विनी कुमार।

नोट: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की टीम का अभी आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह टीम संभावना और अटकलों के आधार पर बनाई गई है।

ये भी पढिए : द्रविड़-सचिन-सहवाग के बेटे का डेब्यू, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए नई नवेली टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

IND vs AFG Riyan Parag cricket news Afghanistan India vs Afghanistan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

रियान पराग को अफगानिस्तान T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

अफगानिस्तान और भारत के बीच 2026 में टी20 सीरीज खेला जानी है। इसके लिए अभी तक तारीफ और वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ है।

रियान पराग एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। वह एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, जो मध्यक्रम में दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से लेग स्पिन और ऑफ स्पिन दोनों गेंदबाजी करते हैं। इसके साथ ही वो आईपीएल में राजस्थान रायल्स टीम जबकि घरेलू क्रिकेट में असम की टीम के लिए खेलते हैं।