New Update
Riyan Parag: आईपीएल 2024 के बाद रियान पराग को भारतीय टीम में खूब मौके दिए जा रहे हैं. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में पराग को मौका दिया गया था. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज़ और आगामी वनडे सीरीज़ के लिए भी मौका दिया गया है. हालांकि पराग को अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. उनकी जगह पर एक घातक खिलाड़ी को मौका मिलने की पूरी संभावना है.
Riyan Parag पर गिरेगी गाज!
- श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में रियान पराग (Riyan Parag)को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. लेकिन उन्होंने खासा निराश किया. उन्होंने केवल 7 रनों की पारी खेली.
- वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्हें 3 मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन वो केवल 24 रन ही बना पाए. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की टी-20 सीरीज़ से नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.
- उनकी जगह पर एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है, जिसने भारतीय टीम से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है.
इस खिलाड़ी को मिला मौका!
- बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 6 अक्टूर से होगा. आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना है. माना जा रहा है कि तिलक वर्मा को इस सीरीज़ में मौका दिया जाएगा.
- रिपोर्ट्स की मानें तो तिलक इन दिनों चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ तक उनकी फिट होने की संभावनाएं हैं. तिलक ने भारत के लिए टी-20 खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन भी किया है.
ऐसा रहा है तिलक का प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन भी किया था. इसके अलावा उन्होंने अपने एक साल के इंटरनेशल करियर में भारत के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की है.
- उन्होंने अब तक 4 वनडे मैच में 68 रन बनाने के अलावा 16 टी20 मैच में 33.60 की औसत के साथ 336 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक उन्होंने अपने नाम किया है.