IPL 2023 में रिटेन होते ही ताबड़तोड़ फॉर्म में आए Riyan Parag, विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार जड़ा दूसरा धुंआधार शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 में रिटेन होते ही ताबड़तोड़ फॉर्म में आए Riyan Parag, विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार जड़ा दूसरा धुंआधार शतक

भारत में एक तरफ आईपीएल के 16वें सीजन की तौयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. वहीं दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट खेला जा रहा है. जिसमें युवा खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में शानदार प्रदर्शन कर IPL 2023 से फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.

आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन होने की संभावना दिसंबर में केरल के कोच्ची में जताई जा रही है. ऐसे में टीमों की नज़र उन युवा खिलाड़ियों पर होगी जो घरेलू क्रिकेट में अपना लोहा मनवा रहे हैं. इसी बीच हाल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से रिटेन किए गए युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला भी विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर गरज रहा है.

आईपीएल के आगाज से पहले चमके Riyan Parag

Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) का विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने असम की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 93 गेंदों में 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. रियान ने इससे पहले भी राजस्थान के खिलाफ 84 गेंदों में 117 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 10 चौके देखने को मिले.

रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 शतक जड़ चुके हैं. इसी के साथ ही उन्होंने इस बात के भी साफ संकेत दे दिए हैं कि IPL में अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए जमकर रन बनाएंगे. क्योंकि पिछले साल भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थी. शायद यह बड़ा कारण है कि मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उन पर फिर भरोसा जताया है.

राजस्थान रॉयल्स ने Riyan Parag को रिटेन कर दिखाई समझदारी

Riyan Parag in Final GT vs RR IPL 2022

रियान पराग (Riyan Parag) मात्र अभी 21 साल के हैं. लेकिन उनके पास काबिलियत है कि वो बड़ी पारियां खेलने का दमखम रखते हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में जिस अंदाज से 2 शानदार शतक लगा है. उससे उनके इरादे साफ जाहिर होते हैं कि इस साल उनका बल्ला आईपीएल में रूकने वाला नहीं है.

इस युवा खिलाड़ी आईपीएल में अभी 47 मुकाबले खेले हैं. जबकि उन्हें 37 पारियों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जिसमें रियान ने 124.88 के शानदार स्ट्राइक रेट से 522 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 56 रहा. इस लिहाज से फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुएI{PL 2023 के रिटेन कर लिया है जो एक अच्छा फैसला कहा जा सकता है.

और पढ़े: टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन ठोकने के बाद देवभूमि पहुंचे विराट कोहली, पहले मंदिर में झुकाया शीश, फिर फैंस से की मुलाकात

rajasthan royals Riyan Parag IPL 2023 Vijay Hazare Trophy 2022