VIDEO: 6,6,6,6,6,6...', रियान पराग में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों की लगाई जमकर लंका, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ठोका तूफानी शतक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Riyan parag hits century century in 66 balls against west zone in deodhar trophy 2023

Riyan Parag: भारतीय क्रिकेट में रियान पराग की छवि एक ऐसे क्रिकेटर की रही है जो परफॉर्म नहीं करता इसके बावजूद IPL में राजस्थान रॉयल्स तथा असम की टीम में बना रहता है. देवधर ट्रॉफी 2023 में रियान पराग (Riyan Parag) ने अपनी इस छवि को बदल दिया है और ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया है जिससे उनके आलोचकों के मुँह पर ताला लग गया है. ये युवा खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है अगर इसमें निरंतरता रही तो वो जल्द ही भारतीय टीम में भी शामिल किए जा सकते हैं. देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में वेस्ट जोन के खिलाफ पराग ने बेहतरीन शतक ठोका है.

वेस्ट जोन के खिलाफ पराग ने जड़ा तूफानी शतक

Riyan Parag Riyan Parag

देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में रियान पराग (Riyan Parag) ईस्ट जोन की तरफ से खेल रहे हैं. 1 अगस्त को वेस्ट जोन के खिलाफ खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी धमाकेदार शतकीय पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान ने 68 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाते हुए नाबाद 102 रन की पारी खेल ईस्ट जोन को 319 के मजबूत स्कोर तक पहुँचाया. मध्यक्रम में खेलते हुए ऐसी खतरनाक पारी खेलना काफी मुश्किल होता है लेकिन इस खिलाड़ी एक सप्ताह के अंदर ये कारनामा दूसरी बार किया है.

28 जुलाई को भी जड़ा था तूफानी शतक

Deodhar Trophy 2023-Riyan Parag Deodhar Trophy 2023-Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) ने बीते 28 जुलाई को भी नॉर्थ जोन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 102 गेंदों पर 11 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 131 रन की पारी खेली और फिर गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 57 रन देकर 4 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के आधआर पर ईस्ट जोन ने नॉर्थ को 88 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट जोन ने 337 रन बनाए थे.

टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

Riyan Parag Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) ने देवधर ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन किया है अगर उसमें निरंतरता रही तो वे जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. दरअसल, भारतीय टीम को एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश खासकर वनडे फॉर्मेट में है जो बल्लेबाजी के दौरान गेम फिनिश कर सके वहीं गेंदबाजी में भी विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं. रियान पराग ये तलाश पूरी कर सकते हैं. बशर्ते वे आने वाले समय में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहें.

ये भी पढ़ें- आयरलैंड दौरे का अजीत अगरकर ने बनाया मजाक, ऐलान की ऐसी 15 सदस्यीय टीम कि 3-0 से हारेगा भारत

Riyan Parag West ZOne Deodhar Trophy 2023