देवधर ट्रॉफी में रियान पराग ने मचाया गदर, पहले ठोका तूफानी शतक फिर झटके 4 विकेट, अपने दम पर टीम को दिलाई जीत

Published - 28 Jul 2023, 12:42 PM

देवधर ट्रॉफी में Riyan Parag ने मचाया गदर, पहले ठोका तूफानी शतक फिर झटके 4 विकेट, अपने दम पर टीम को...

Riyan Parag: रियान पराग का नाम जब भी सुर्खियों में आता है तो वो नकारात्मक रुप में ही आता है. अक्सर उन्हें IPL तथा घरेलू क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया जाता है. लेकिन 28 जुलाई को देवधर ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के खिलाफ रियान पराग ने जैसा प्रदर्शन किया है उसे देख कर उनकी आलोचना करने वाले दांतो तले उंगलियां दबा रहे हैं. रियान पराग (Riyan Parag) ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट जोन को यादगार जीत दिलाई है. उनके इस प्रदर्शन को देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) के इतिहास का श्रेष्ठ प्रदर्शन बताया जा रहा है. आईए उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं...

पहले बल्ले से मचाया धमाल

Deodhar Trophy 2023-Riyan Parag
Deodhar Trophy 2023-Riyan Parag

देवधर ट्रॉफी में रियान पराग (Riyan Parag) ईस्ट जोन की तरफ से खेल रहे हैं. 28 जुलाई को नॉर्थ जोन के खिलाफ ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. 52 रन पर 4 विकेट खोकर ईस्ट जोन संकट में थी. इस समय क्रज पर रियान पराग उतरे. इस बल्लेबाज ने आते ही नॉर्थ जोन के गेंदबाजों की धुनाई शुरु कर दी और 102 गेंदों में 11 छक्कों और 5 चौके की मदद से 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली.

गेंद से भी ढ़ाया कहर

Riyan Parag
Deodhar Trophy 2023-Riyan Parag

बल्लेबाजी के बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने नॉर्थ जोन के खिलाफ गेंद से भी कहर ढ़ाया. स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने 10 ओवर मे 57 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. पराग ने हिमांशु राणा, मंदिप सिंह, शुभम रोहिला और संदीप शर्मा को आउट कर नॉर्थ जोन पर ईस्ट जोन की जीत सुनिश्चित की.

ऐसा रहा मैच का हाल

East Zone vs North Zone
Deodhar Trophy 2023-East Zone vs North Zone

बात मैच की करे तो ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग (Riyan Parag) के 131 और कुमार कुशाग्र के 98 रनों की मदद से 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद नॉर्थ जोन को 45.3 ओवर में 249 पर समेट मैच 88 रन से जीता. रियान पराग के 4 विकेट के अलावा शहबाज अहमद ने भी 3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- WI vs IND: दूसरे ODI के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग-XI, संजू सैमसन की हुई एंट्री, तो ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी हुए बाहर

Tagged:

Deodhar Trophy 2023 Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.