6,6,6,6,4,4... रियान पराग का नहीं थम रहा बल्ला, गेंद से भी मचाया कोहराम, महज इतनी गेंदों में ठोकी तूफानी फिफ्टी

Published - 01 Nov 2023, 08:37 AM

riyan parag hit fifty at just 31 balls against Bengal in syed mushtaq ali trophy 2023

Riyan Parag: विश्व कप 2023 के साथ-साथ देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भी आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में असम के रियान पराग अपनी प्रचंड फॉर्म दिखा रहे है.वह इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने असम टीम का नेतृत्व करते हुए लगातार एक बार फिर तूफानी फिफ्टी ठोकी है. खास बात ये है की सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने गेंद से भी अपना करिश्मा दिखाया है. कैसी रही उनकी ये इनिंग आइये जानते हैं.

Riyan Parag ने फिर ठोकी तूफानी फिफ्टी

Riyan Parag

आपको बता दें कि रियान पराग (Riyan Parag)ने अपने 8वें मैच में बंगाल के खिलाफ अर्धशतक लगाया. इस टूर्नामेंट में यह उनकी लगातार 7वीं अर्धशतकीय पारी थी. उनकी बदौलत असम बंगाल के खिलाफ मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रहा. साथ ही क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रही. इस मैच में पराग ने 31 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए. इसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे. पराग ने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और दो विकेट लिए. खिलाड़ी ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए.

अभी तक नहीं कर पाया कोई ऐसा कारनामा


विश्व क्रिकेट के इतिहास में टी20 में केवल छह खिलाड़ियों ने लगातार पांच मैचों में फिफ्टी लगाई है. पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा, पाकिस्तान के कामरान अकमल और न्यूजीलैंड के ओपनर ड्वेन कॉनवे ने संयुक्त रूप से विश्व रिकॉर्ड बनाया . टी20 क्रिकेट में रियान पराग (Riyan Parag)के अलावा कोई भी लगातार 6 अर्धशतक भी नहीं लगा सका. उन्होंने सात अर्धशतक लगाकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

 riyan parag , syed mushtaq ali trophy 2023 , team india

रियान पराग को टीम इंडिया में मिल सकता मौका

गौरतलब है कि रियान पराग (Riyan Parag)ने पहले मैच में 19 गेंदों में 45 रन बनाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. दूसरे गेम में उन्होंने 34 गेंदों में 61 रन बनाकर अपना अर्धशतक नहीं जाने दिया. इसके बाद पराग ने हर गेम में पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया. बाकी छह पारियों में स्टार का स्कोर 76* (37 गेंद), 53* (29 गेंद), 76 (39 गेंद), 72 (37 गेंद), 57* (33 गेंद) और 50* (31 गेंद) हैं.

सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि पराग ने गेंद से भी अपनी प्रतिभा दिखाई है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. असम के कप्तान के इस प्रदर्शन से यह लगभग तय है कि वह जल्द ही भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं. पराग को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर से लाख गुना बेहतर था ये खिलाड़ी, ODI में बनाए 55 की औसत से बनाए रन, फिर भी रोहित ने नहीं दिया भाव

Tagged:

team india Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.