रियान पराग का नहीं थम रहा बल्ला, ताबड़तोड़ लगाई रनों की झड़ी, फिर गेंद से कमाल कर टीम को दिलाई जबरदस्त जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रियान पराग का नहीं थम रहा बल्ला, ताबड़तोड़ लगाई रनों की झड़ी, फिर गेंद से कमाल कर टीम को दिलाई जबरदस्त जीत

Riyan Parag: विश्व कप 2023 के साथ ही भारत में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) भी खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में देश के सभी राज्यों की टीमें भाग ले रही है. टूर्नामेंट में भारत तथा IPL में खेल चुके कई युवा खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. असम के लिए रियान पराग (Riyan Parag) भी ऐसा ही प्रदर्शन कर रहे हैं. मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान के धमाके ने कई युवा खिलाड़ियों की घड़कने बढ़ा दी हैं.

असम को दिलाई जीत

Riyan Parag Riyan Parag

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में असम की तरफ से खेल रहे रियान पराग ने सिक्किम के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है. उन्होंने गेंद और बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने 29 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. अपने इस महत्वपूर्ण योगदान के जरिए उन्होंने टीम का स्कोर 217 रन तक पहुँचाया. फिर गेंदबाज से कमाल करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लेते हुए सिक्किम को 117 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.

टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन

Riyan Parag Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag ) ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. 4 मैचों में इस खिलाड़ी ने 3 अर्धशतक जड़ते हुए 235 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 76 रन रहा है. साथ ही पराग इस टूर्नामेंट में 6 विकेट भी लिए हैं. इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से असम का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम पराग से आगे के मैचों में भी ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में रियान पराग

Riyan Parag Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) अक्सर IPL में अपने खराब फॉर्म की वजह से चर्चा में रहते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से इस बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने देवधर ट्रॉफी में 5 मैचों में 354 रन बनाकर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे. इस दौरान 5 मैचों में 2 शतक भी जड़े थे. उनका श्रेष्ठ स्कोर 131 रहा था. इसके अलावा उन्होंने 11 विकेट भी झटके थे. रियान की इस फॉर्म को देखकर सबसे ज्यादा खुश राजस्थान रॉयल्स होगी. क्योंकि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं और फ्रेंचाइजी से उनकी इसी तरह की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या की इंजरी पर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट, बताया किस मैच से करेंगे वापसी

Riyan Parag Syed Mushtaq Ali Trophy 2023