6,6,6,6,6... रियान पराग ने गेंद-बल्ले से मचाई तबाही, 182 रन ठोक लिए इतने विकेट 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
6,6,6,6,6... रियान पराग ने गेंद-बल्ले से मचाई तबाही, 182 रन ठोक लिए इतने विकेट 

Riyan Parag: भारत में विश्व कप 2023 के साथ ही घरेलू क्रिकेट सत्र का आरंभ भी हो चुका है. टी 20 फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) की शुरुआत हो चुकी है जिसमें सभी राज्यों की टीमें भाग ले रही है. इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से खेल चुके और भारत के लिए खेलने की कोशिश में लगे युवा खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. ऐसा ही प्रदर्शन किया है रियान पराग (Riyan Parag) ने.

गेंद और बल्ले से रियान पराग ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

Riyan Parag Riyan Parag

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग (Riyan Parag) असम की तरफ से खेल रहे हैं. पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म चल रहे पराग ने इस टूर्नामेंट में भी अपनी छाप छोड़ी है. वे अबतक खेले गए 3 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 182 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 76 रहा है. इसके अलावा वे 5 विकेट भी ले चुके हैं. उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन का असर असम टीम पर भी पड़ रहा है और टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.

देवधर ट्रॉफी में भी किया था कमाल

Riyan Parag Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) ने हाल में संपन्न देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. 5 मैचों की 5 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 1 अर्धशतक की सहायता से 354 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे. उनका श्रेष्ठ स्कोर 131 रहा था. इसके अलावा पराग ने 11 विकेट भी झटके थे.

IPL 2024 में रहेगी पराग पर नजर

Riyan Parag Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) को IPL की वजह से पूरे देश में जाना जाता है लेकिन इस लीग में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसकी वजह से उन्हें लगातार ट्रोल किया जाता है. इसके अलावा फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मौका देने के लिए राजस्थान रॉयल्स को भी आलोचना का सामना करना पड़ता है. IPL 2023 भी उनके लिए खास नहीं था लेकिन उसके बाद अपने प्रदर्शन इस युवा खिलाड़ी ने जबरदस्त सुधार किया है.

IPL 2024 में इनके ऑलराउंड प्रदर्शन पर क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों की नजर रहेगी. बता दें कि 2019 से 2023 के बीच पराग ने 54 IPL मैचों की 44 पारियों में 16.22 की बेहद साधारण औसत से 600 रन बनाए हैं. इस दौरान वे सिर्फ 2 अर्धशतक लगा सके हैं. वहीं गेंदबाजी में सिर्फ 4 विकेट ले सके हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, हार्दिक समेत दो खिलाड़ी बाहर, तो इन्हें मिला मौका

Riyan Parag Syed Mushtaq Ali Trophy 2023